पवन कल्याण ने एक्स पर लिखा है कि यह देखकर मुझे बहुत दुःख होता है कि पाकिस्तान में हमारी हिंदू बहनों के साथ इस तरह का अत्याचार किया जा रहा है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के इस्लामकोट में 15 और 17 साल की दो हिंदू लड़कियों की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना 10 नवंबर की है। हेमा और वेंटी दो नाबालिग लड़कियां दुप्पटे से लटकी हुई मिली। इस घटना के बाद से स्थानीय हिन्दुओं ने बवाल काट दिया है। इस मामले में अब आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने प्रतिक्रिया दी है।
पवन कल्याण ने एक्स पर लिखा है कि यह देखकर मुझे बहुत दुःख होता है कि पाकिस्तान में हमारी हिंदू बहनों के साथ इस तरह का अत्याचार किया जा रहा है। वो अपना जान तक गंवा रही हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा देखकर मैं अंदर तक हिल जाता हूं। दिवंगत हेमा और वेंटी के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।
It pains a lot to see,our Hindu sisters in Pakistan going through such atrocities and losing their lives.
Every time I see such news about the plight of Hindus in Pakistan and Bangladesh, it pains me deeply. I pray for Hema and Venti’s departed souls with tears. https://t.co/0Py2VYuGJ1
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) November 17, 2024
बता दें कि पवन कल्याण ने एक्स पर इनसाइट यूके पोस्ट पर रिप्लाई किया था। जिसमें लिखा गया है कि 15 और 17 साल की दो हिंदू लड़कियां इस्लामकोट में एक पेड़ से लटकी हुई मिली। इनसाइट यूके यूनाइटेड किंगडम में ब्रिटिश हिंदुओं और भारतीयों से संबंधित मुद्दों को सामने लाने वाला एक सामाजिक आंदोलन है।
बेकाबू हुई भारत की सबसे बड़ी डायन, भारी टेंशन में मोदी, अब क्या लेंगे फैसला?