नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर कल यानी रविवार सुबह जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वो बाल बाल बचे। दरअसल पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप के ऊपर गोली चलाई गई। डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ हमला अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाया हुआ है। भारत समेत दुनिया के तमाम देशों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाने वाला अमेरिका इस हमले के बाद से सवाल के घेरों में है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक पादरी की भविष्यवाणी वायरल हो रही है, जिसमें पहले ही ट्रंप को गोली लगने की बात कही गई थी।
ब्रैंडन बिग्स नाम के पादरी ने भविष्यवाणी की थी कि एक जनसभा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला होगा और गोली उनके कान को चीरती हुई निकल जाएगी। बताया जा रहा है कि वीडियो इसी साल मार्च का है। बिग्स वीडियो में कह रहे हैं कि ईश्वर ने उन्हें बताया कि डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है और गोली उनके कान के पास से निकल जाएगी। इसके बाद ट्रंप घुटने के बल बैठ जाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करना शुरू कर देते हैं।
कहा जा रहा है कि ट्रंप अपनी रैली के दौरान हमेशा टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन रविवार को उन्होंने टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल न करने का फैसला किया। इसी वजह से उनकी जान बच गई। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि मैं आज टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल नहीं करके सीधे आप लोगों से संवाद करूंगा। उसी समय फायरिंग होती है, जो सीधा ट्रंप के कानों को छूते हुए गुजर जाती है।
कितनी ताकतवर है अमेरिका की सीक्रेट सर्विस? ट्रंप मामले फेल होने पर उठे सवाल
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…