ट्रंप पर हमले की पादरी ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, Video वायरल

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर कल यानी रविवार सुबह जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वो बाल बाल बचे। दरअसल पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप के ऊपर गोली चलाई गई। डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ हमला अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाया हुआ है। भारत समेत दुनिया के तमाम देशों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाने वाला अमेरिका इस हमले के बाद से सवाल के घेरों में है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक पादरी की भविष्यवाणी वायरल हो रही है, जिसमें पहले ही ट्रंप को गोली लगने की बात कही गई थी।

क्या है वीडियो में

ब्रैंडन बिग्स नाम के पादरी ने भविष्यवाणी की थी कि एक जनसभा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला होगा और गोली उनके कान को चीरती हुई निकल जाएगी। बताया जा रहा है कि वीडियो इसी साल मार्च का है। बिग्स वीडियो में कह रहे हैं कि ईश्वर ने उन्हें बताया कि डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है और गोली उनके कान के पास से निकल जाएगी। इसके बाद ट्रंप घुटने के बल बैठ जाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करना शुरू कर देते हैं।

Recorded on 3/14/24 (verified), Pastor Brandon Biggs recounts a prophecy he saw.

“I saw an attempt on [Trump’s] life that this bullet flew by his ear and it came so close to his head that it busted his ear drum. And I saw, he fell to his knees during this timeframe…” pic.twitter.com/U9iGpNmN7j

— John Greenewald, Jr. (@blackvaultcom) July 14, 2024

इस तरह बची ट्रंप की जान

कहा जा रहा है कि ट्रंप अपनी रैली के दौरान हमेशा टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन रविवार को उन्होंने टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल न करने का फैसला किया। इसी वजह से उनकी जान बच गई। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि मैं आज टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल नहीं करके सीधे आप लोगों से संवाद करूंगा। उसी समय फायरिंग होती है, जो सीधा ट्रंप के कानों को छूते हुए गुजर जाती है।

 

कितनी ताकतवर है अमेरिका की सीक्रेट सर्विस? ट्रंप मामले फेल होने पर उठे सवाल

Tags

VIDEOअमेरिकाडोनाल्ड ट्रम्पपेंसिल्वेनियाब्रैंडन बिग्स
विज्ञापन