चीन के दक्षिणी प्लेन में आह लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एयर होस्टेस और सहयात्रियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया.
बीजिंगः चीन के दक्षिणी एयर प्लेन में एक यात्री के बैग में रखे पोर्टेवल चार्ज में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आग लगने के बाद बहादुरी दिखाते हुए एयर होस्टेस ने सहयात्रियों के साथ मिलकर पानी और जूस से आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
अच्छी बात यह रही कि आग उस वक्त लगी जब यात्री प्लेम में चढ़ रहे थे अगर प्लेन टेक ऑफ कर चुका होता तो परेशानी बढ़ सकती थी. विमान शंघाई हॉगकियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुआंगजोऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहा था. तभी अचानक एक यात्री के पोर्टेवल चार्जर से आग लग गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
A fire broke out in the luggage rack of a China Southern airplane in Guangzhou on Sunday after a portable charger carried by a passenger caught fire during the boarding process. The fire was put out promptly. Passengers have been relocated to another plane. pic.twitter.com/8BzNkxh6rg
— People's Daily, China (@PDChina) February 25, 2018
घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. एयरहोस्टेस और सहयात्रियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए सही समय पर आग पर काबू पा लिया. लेकिन यह घटना एयरक्राफ्ट के सेफ्टी किट पर सवाल खड़ करती है जो यूरोपियन CS-25 स्टैन्डर्ड के मुताबिक होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- न्यूज रूम में बुलेटिन पढ़ते हुए आपस में भिड़े एंकर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
चली गई बोनी कपूर की चांदनी , आखिरी बार श्रीदेवी के साथ किया रोमांटिक डांस, सामने आया VIDEO