Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Video: यात्री के सामान में लगी आग को एयर होस्टेस ने बुझाया, वीडियो वायरल

Video: यात्री के सामान में लगी आग को एयर होस्टेस ने बुझाया, वीडियो वायरल

चीन के दक्षिणी प्लेन में आह लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एयर होस्टेस और सहयात्रियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया.

Advertisement
Air hostess douses fire
  • February 26, 2018 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बीजिंगः चीन के दक्षिणी एयर प्लेन में एक यात्री के बैग में रखे पोर्टेवल चार्ज में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आग लगने के बाद बहादुरी दिखाते हुए एयर होस्टेस ने सहयात्रियों के साथ मिलकर पानी और जूस से आग बुझाने की कोशिश कर रही है.

अच्छी बात यह रही कि आग उस वक्त लगी जब यात्री प्लेम में चढ़ रहे थे अगर प्लेन टेक ऑफ कर चुका होता तो परेशानी बढ़ सकती थी. विमान शंघाई हॉगकियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुआंगजोऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहा था. तभी अचानक एक यात्री के पोर्टेवल चार्जर से आग लग गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. एयरहोस्टेस और सहयात्रियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए सही समय पर आग पर काबू पा लिया. लेकिन यह घटना एयरक्राफ्ट के सेफ्टी किट पर सवाल खड़ करती है जो यूरोपियन CS-25 स्टैन्डर्ड के मुताबिक होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- न्यूज रूम में बुलेटिन पढ़ते हुए आपस में भिड़े एंकर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

चली गई बोनी कपूर की चांदनी , आखिरी बार श्रीदेवी के साथ किया रोमांटिक डांस, सामने आया VIDEO

 

Tags

Advertisement