नई दिल्ली: इस समय पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक यात्री ट्रेन मुख्य पटरियों पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई. इस घटना में कम से कम 31 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हादसा शेखपुरा जिले के किला सत्तार शाह स्टेशन […]
नई दिल्ली: इस समय पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक यात्री ट्रेन मुख्य पटरियों पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई. इस घटना में कम से कम 31 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हादसा शेखपुरा जिले के किला सत्तार शाह स्टेशन पर हुआ है.
स्थानीय मीडिया की एक खबर के अनुसार यात्री ट्रेन मियांवाली से लाहौर आ रही थी. इसी ट्रेन की पटरी पर पहले से एक मालगाड़ी खड़ी थी. इस कारण आपस में दोनों ट्रेनें भिड़ गईं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ट्रेन चालाक ने भिड़ंत को रोकने की पूरी कोशिश भी की लेकिन वह ऐसा कर पाने में असफल साबित हुआ.
घटनास्थल पर मौजूद बचावकर्मियों ने बताया कि हादसे में 31 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से पांच घायलों को नज़दीक के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. ट्रेन के चालाक इमरान सरवर और उसके सहायक मोहम्मद बिलाल समेत रेलवे के चार अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि उप प्रधान अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच आयोग का गठन भी किया गया है जो इस घटना को लेकर अगले 24 घंटों के भीतर ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष शाहबाज़ शरीफ ने भी दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले एक दशक में कई जानलेवा ट्रेन हादसे हुए हैं जिसमें सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. बता दें, इससे पहले कराची में कराची से 275 किलोमीटर दूर सिंध प्रांत के नवाबशाह जिले में सहारा रेलवे स्टेशन के पास हवेलियन जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर गई थीं. इस हादसे में 56 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 12 से अधिक लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.