पापुआ न्यू गिनी ने पीएम मोदी के लिए तोड़ी सदियों पुरानी परंपरा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जापान यात्रा के समापन के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनका स्वागत पैर छूकर किया. आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पापुआ न्यू गिनी में परम्परा है […]

Advertisement
पापुआ न्यू गिनी ने पीएम मोदी के लिए तोड़ी सदियों पुरानी परंपरा

Vivek Kumar Roy

  • May 21, 2023 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जापान यात्रा के समापन के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनका स्वागत पैर छूकर किया. आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पापुआ न्यू गिनी में परम्परा है कि सूर्यास्त के बाद यहां किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान सहित स्वागत नहीं किया जाता है. लेकिन सरकार ने अपनी इस परंपरा को को तोड़ा और पीएम मोदी का स्वागत राजकीय सम्मान के साथ किया.

पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात

पापुआ न्यू गिनी की परंपरा रही है कि सूर्यास्त के बाद किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है लेकिन पीएम मोदी के सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ दिया. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि विदेशों में भारत और पीएम मोदी का कद कितना बढ़ गया है. वहां पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इसी क्रम में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी को तोहफा दिए और कई लोगों ने तस्वीर भी खिंचवाई.

पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी FIPIC ( फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक कॉर्पोरेशन ) में भाग लेने पहुंचे है. इसमें 14 देश शामिल हो रहे है. इसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसी बीच भारत के लिए अच्छी खबर है कि वहां का हैरिस पार्क क्षेत्र अब लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाएगा. 24 मई को पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया की पीएम एंथनी अल्बनीज से मुलाकात करेंगे. इसी बीच वहां के कारोबारियों और उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 25 मई को नई दिल्ली पहुंच जाएंगे.

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Advertisement