भारत में फिलिस्तीनी राजदूत हाइजा ने कहा कि पीएम मोदी फिलिस्तीन के सम्मानीय मेहमान हैं. हम फिलिस्तीन में उनका स्वागत करते हैं. हमको उनके फिलिस्तीन दौरे का इंतजार है. हमें उम्मीद है कि वो जल्द ही फिलिस्तीन का दौरा करेंगे.
नई दिल्ली. मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के साथ देखे जाने पर भारत की आपत्ति का सम्मान करते हुए फिलिस्तीन ने अपने राजदूत वलीद अबु अली को पाकिस्तान से वापस बुलाने का फैसला ले लिया है. इसके साथ ही हाफिज सईद के साथ मुलाकात पर खेद जताते हुए राजदूत के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही. भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबु अल हाइजा ने कहा कि फिलिस्तीन सरकार ने हाफिज सईद से मुलाकात करने पर अपने राजदूत को पाकिस्तान से वापस बुलाने का फैसला किया है. अदनान अबु ने कहा कि हमारे राजदूत वलीद अबु अली हाफिज सईद को जानते नहीं थे. जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो पूछा भी कि आखिर यह हाफिज सईद कौन है? हमारे राजदूत का भाषण हाफिज सईद के बाद था. हाफिज सईद अपना भाषण दिया और चला गया.
We are supporting India in its fight against terrorism and because of that my Government decided to directly call our Ambassador to go back home, not to be Palestine ambassador to Pak anymore (for sharing stage with Hafiz Saeed): Palestinian Ambassador to India Adnan Abu Al Haija pic.twitter.com/JMN9b2CXug
— ANI (@ANI) December 30, 2017
Our Ambassador doesn’t know this person.When he starts speaking,he asks who is this person?Our Ambassador’s speech was after him,he made his speech & left. For us, even with that, it is not accepted and a decision has been taken: Palestinian Ambassador to India Adnan Abu Al Haija pic.twitter.com/YPN6APlL0k
— ANI (@ANI) December 30, 2017
भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबु ने कहा कि आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करना फिलिस्तीन को भी बर्दाश्त नहीं है. इसी वजह से वलीद अबु अली को वापस बुलाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत का समर्थन करते हैं इसलिए फिलिस्तीन सरकार ने वलीद अबु अली को पाकिस्तान से सीधे वापस बुलाने का फैसला किया है.
फिलिस्तीनी राजदूत वालिद अबु अली के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रैली में मंच साझा करने पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था. इस मामले में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हाफिज रवीश कुमार ने कहा था कि हम इस मुद्दे को फिलिस्तीन के सामने उठाएंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ‘हमने इस बारे में खबरें देखी हैं. हम नई दिल्ली में फिलिस्तीनी राजदूत और फिलिस्तीनी अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को सख्ती से उठाएंगे.’
रवीश कुमार हाफिज की रैली में फिलिस्तीनी राजदूत की मौजूदगी की तस्वीरों और इससे जुड़ी खबरों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे. खबरों के अनुसार, इस्लामाबाद में फिलिस्तीनी राजदूत वालिद अबु अली ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की ओर से आयोजित एक विशाल रैली में हिस्सा लिया था. इस रैली को वलीद अबु अली ने भी संबोधित किया. वैश्विक आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान की राजनीति में आने को बेताब है. इसमें उसको पाकिस्तानी सेना का भी समर्थन मिल रहा है.
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ दिखे फिलिस्तीनी राजदूत, भारत ने दर्ज कराया कड़ा विरोध
https://youtu.be/uzazIVKfpFA