नई दिल्ली। पाकिस्तान के लोगों में भारत के लिए इस कदर नफरत भरी हुई है कि वे अपने लोगों के मुंह से भारत की तारीफ तक नहीं सुन पाते। भारत की तारीफ करने वालों को वहां परेशान किया जाता है। अगर तारीफ करने वाला पाकिस्तानी हिंदू हो तो वे लोग उसका जीना मुश्किल कर देते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू और फैशन डिजाइनर दीपक पेरवानी ने भारत की तारीफ कर दी, फिर क्या था पाकिस्तानी लोग उनके पीछे पड़ गए और उन्हें पाकिस्तान से जाने की नसीहत देने लगे। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दीपक पेरवानी को फांसी की सजा देने की खबर आ रही है। अब आपको बताते हैं कि आखिर दीपक ने ऐसा क्या कहा दिया।
‘भारत में बहुत रंग हैं’
दिपक पेरवानी ने इंटरव्यू में कहा पाकिस्तान की तुलना में भारत में जिंदगी बेहतर है। वहां खुशी है, औरतें सड़कों पर चलती हैं, साइकिल चलाती हैं, बाइक चलाती हैं। रिक्शा और कैब वालों के पास यूपीआई है। दीपक पेरवानी ने भारत की तारीफ में कहा कि भारत में बड़ी खुली फिजा वाली जिंदगी थी और रंग देखकर काफी मजा आया। वहां फैशन बहुत मशहूर है। उन्होंने कहा कि एक डिजाइनर के तौर पर आप कल्चर और आर्ट देखना पसंद करते हैं।
इतना ही नहीं दीपक ने पाकिस्तान की खस्ता हालत के बारे में भी बताया। दिपक पेरवानी ने कहा कि ये सब देखकर आपके मन में सवाल आता है कि हम क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि कराची में क्या है? आप अपना पानी खुद मंगवाते हैं। गार्ड आपका अपना है, गाड़ी आपकी अपनी है। बिजली के लिए आपका अपना जनरेटर है। आपको क्या मिल रहा है? आप यहां से जा भी नहीं सकते। यह सब सुनकर पाकिस्तानी आग बबूला हो उठे।
यूट्यूबर ने भी की थी भारत की तारीफ
इससे पहले पाकिस्तानी यूट्यूबर के गायब होने पर यही बातें फैली थी कि भारत की तारीफ करने पर सेना ने उन्हें फांसी की सजा दे दी। हालांकि यूट्यूबर आरजू काजमी ने इन अफवाहों को दूर किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें डराया धमकाया गया, लेकिन किसी भी यूट्यूबर को फांसी नहीं दी गई है। इससे समझ आता है कि दीपक पेरवानी को फांसी देने की खबर सिर्फ सोशल मीडिया की अफवाह है।
ये भी पढ़ेंः- जबरन टेंट में घुसे लोग, भाई ने रोका तो पीट डाला, मोनालिसा को लेकर महाकुंभ में मचा बवाल