नई दिल्ली: काफी समय से लापता चल रहे पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार और पत्रकार इमरान रियाज खान का आखिरकार पता चल ही गया. आज (सोमवार) की सुबह सियालकोट पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
गौरतलब है रियाज पिछले 4 महीने से भी अधिक समय से लापता थे. अब खबर आ रही है को वो वापस अपने घर लौट आए हैं. इसकी जानकारी खुद सियालकोट पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करके दी. सियालकोट पुलिस ने कहा कि पत्रकार इमरान रियाज खान को ढूढ़ लिया गया है और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस ने आगे बताया कि इमरान रियाज खान अपने परिवार के साथ हैं.
सियालकोट के जिला पुलिस अधिकारी हसन इकबाल और पंजाब के महानिरीक्षक उस्मान अनवर ने पत्रकार इमरान रियाज खान के घर वापस लौटने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इमरान अब अपने घर पर हैं और सुरक्षित हैं. वहीं रियाज खान के वकील मियां अली अशफाक ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि बहुत कठिनाइयों के बाद और अल्लाह की रहम से वह अपने राजकुमार को वापस घर लेकर आए हैं.
बता दें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 9 मई को हिरासत में लिए जाने के बाद देश भर में हिंसक प्रदर्शन किये गए. इस प्रदर्शन में पत्रकार इमरान रियाज खान का नाम सामने आने के बाद दो दिन के भीतर 47 वर्षीय एंकर को कथित तौर पर गिरफ्तार किया गया था.
Asian Games 2023: भारत की टीम ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…