Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाकिस्तान का लाहौर, यहां पर खड़ा भारत

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाकिस्तान का लाहौर, यहां पर खड़ा भारत

नई दिल्ली : स्विस निर्माता एयर प्यूरिफायर ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है जिसमें पाकिस्तान का लाहौर शहर दुनिया का सबसे खरबा हवा वाला शहर रहा. साल 2021 में लाहौर की हवा की गुणवत्ता 86.5 से प्रति घन मीटर PM2.5 कणों के 97.4 माइक्रोग्राम तक खराब हो गई. इस वजह से यह शहर दुनियाभर […]

Advertisement
  • March 14, 2023 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : स्विस निर्माता एयर प्यूरिफायर ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है जिसमें पाकिस्तान का लाहौर शहर दुनिया का सबसे खरबा हवा वाला शहर रहा.

साल 2021 में लाहौर की हवा की गुणवत्ता 86.5 से प्रति घन मीटर PM2.5 कणों के 97.4 माइक्रोग्राम तक खराब हो गई. इस वजह से यह शहर दुनियाभर का सबसे प्रदूषित शहर बन गया. शीर्ष 20 देशों में चीन का एकमात्र शहर होटन है, जो पीएम 2.5 के 94.3 स्तर के साथ लाहौर से पीछे है.
साल 2021 में इस शहर में प्रदूषण का स्तर 101.5 था. साथ ही इस रैंकिंग इंडेक्स में भारत के दो शहर भी शामिल हैं, जिनमें भिवाड़ी जिसका स्तर 92.7 है वहीं दूसरा दिल्ली है जिसका स्तर 92.7 है.

भारत में हुआ सुधार

वायु गुणवत्ता के मामले में भारत में सुधार हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम 2.5 के स्तर 53.3 के साथ 8वें स्थान पर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्य और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पाकिस्तान और भारत की हवा सबसे खराब है.

अमेरिका के गुआम की हवा सबसे स्वच्छ

गुआम की हवा पूरे विश्व में सबसे स्वच्छ है. गुआम की हवा PM 2.5 की 1.3 सांद्रता के साथ सबसे स्वच्छ हवा है.

सर्दी में बढ़ जाता है वायु प्रदूषण

वायु प्रदूषण का खतरा सर्दी के मौसम में बढ़ जाता है. देश के बड़े शहरों में हवा बहुत खराब हो जाती है. जिससे लोगों को विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को सबसे अधिक समस्या सांस लेने में होती है और फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचता है. डॉक्टरों का कहना है कि वायु प्रदूषण से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

पिछले दिनों रिपोर्ट आई थी कि दिल्ली की हवा में सुधार आया है. सरकार वायु प्रदूषण को काफी गंभीरता से ले रहा है. सरकार जगह-जगह पेड़ लगाने का काम कर रही है ताकि प्रदूषण कम हो सके.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement