नई दिल्ली : मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के लगभग नतीजे साफ हो चुके है. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करके सरकार बनाने जा रही है. वहीं नागालैंड में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन ने बाजी मारी ली है. हालांक मेघालय के नतीजे ने भारतीय जनता पार्टी को निराश किया है. मेघालय में अभी तक के जो नतीजे आए है उसमें बीजेपी ने 2 सीट पर जीत दर्ज की है और एक सीट पर आगे चल रही है.
पीएम मोदी ने जनता को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्टीट करके तीनों राज्यों की जनता को धन्यवाद कहा है. पीएम ने आगे कहा कि धन्यवाद त्रिपुरा ! यह त्रिपुरा के विकस और स्थिरता के लिए वोट है. जब से त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनी है तब से त्रिपुरा में लगातार विकास हो रहा है. त्रिपुरा में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की जिसकी बदौलत हमको जीत मिली. मैं सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए प्रयासों के लिए आभारी हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीपीपी- बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए मैं नागालैंड की जनता को धन्यवाद देता हूं. नागालैंड की जनता ने विकास को महत्व दिया है न कि परिवारवाद और जातीवाद को. पीएम ने आगे कहा डबल इंजन की सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करेगी. जनता के साथ पीएम ने कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि उनको बिना जीत संभव नहीं थी.
नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी ने 12 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी अभी तक 23 सीट पर दर्ज कर चुकी है और 2 सीट पर आगे चल रही है. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने अकेले दम पर बहुमत हासिल कर लिया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…