नई दिल्ली : 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने श्रीनगर में पुलवामा हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तानी आतंकियों की इस हरकत से देश के लोग गुस्से में थे। सबका एक ही मकसद था और वो था पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को सबक सिखाना।हमले के 12 दिन बाद यानी 25-26 फरवरी 2019 की रात को सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
इस हमले में भारतीय जांबाज जवानों ने बालाकोट में मौजूद आतंकियों के कैंपों को तबाह कर दिया था और हमले में करीब 300 आतंकियों को मार गिराया था। आज बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को 6 साल हो गए हैं। अब सवाल यह है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक ने भारत की शक्ति और क्षमता को मज़बूत किया ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1 पाकिस्तान के बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक को आज 6 साल पूरे हो गए.. क्या पाकिस्तान के ज़ख़्म आज भी हरे होंगे ?
हां 68.00%
नहीं 24.00%
कह नहीं सकते 08.00%
2 आपके मुताबिक़ बालाकोट एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान पर क्या फ़र्क़ पड़ा ?
आतंकियों का सफाया हुआ 24.00%
पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनक़ाब हुआ 44.00%
कोई असर नहीं हुआ 22.00%
कह नहीं सकते 10.00%
3 आतंक को लेकर पाकिस्तान के रुख़ में कोई सकारात्मक बदलाव आपको नज़र आता है ?
हां 38.00%
नहीं 61.00%
कह नहीं सकते 01.00%
4 बालाकोट एयर स्ट्राइक ने भारत की शक्ति और क्षमता को मज़बूत किया ?
हां 87.00%
नहीं 10.00%
कह नहीं सकते 03.00%
5 भविष्य में अगर पाकिस्तान नीच हरकत या आतंकी प्लानिंग करता है तो फिर उसे इसी तरह सबक सिखाया जाना चाहिए ?
हां 86.00%
नहीं 09.00%
कह नहीं सकते 05.00%
यह भी पढ़ें :-
Puppy Mountain : देखने के लिए उमड़ी भीड़, बना आकर्षण का केंद्र, एक फोटो से मची सनसनी