Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान के कटासराज मंदिर से भगवान राम व हनुमान की मूर्तियां गायब

पाकिस्तान के कटासराज मंदिर से भगवान राम व हनुमान की मूर्तियां गायब

पाकिस्तान के प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक कटासराज मंदिर पर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मंदिर से गायब हुई भगवान राम व हनुमान की मूर्तियों पर चिंता जताई है साथ ही मंदिर में सूख रहे पवित्र सरोवर पर सख्ती दिखाई है.

Advertisement
katasraj mandir
  • December 13, 2017 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबादः पाकिस्तान के ऐतिहासिक मंदिर कटासराज मंदिर से भगवान राम, हनुमान जी की प्रतिमा गायब है. मंदिर से मूर्तियां गायब होने पर पाक सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. मंदिर परिसर में स्थित पवित्र सरोवर के सूखने पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार ने कहा कि क्या अधिकारियों के पास प्रतिमाएं हैं या उन्होंने कहीं और विस्थापित कर दिया है. मंदिर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए सुनवाई के दौरान कहा कि ठोस कार्रवाई होने तक इस मामले को छोड़ेंगे नहीं सुनवाई के दौरान इवैकुई ट्रस्ट बोर्ड के वकील ने मौजूदा हालात के लिए बोर्ड के पूर्व चेयरमैन आसिफ हाशमी को जिम्मेदार बताया.

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार नजदीक की सीमेंट फैक्ट्रियां नलकूपोंके जरिए पानी का दोहन कर रही हैं. जिस कारण जलस्तर बुरी तरह नीचे जा रहा है. जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस निसार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने इलाके में सीमेंट फैक्टि्रयों को विनाशकारी बताया व मंदिर के समीप स्थित फैक्ट्रियों के नाम बताने की मांग की. मुख्य न्यायाधीश ने ने निचली अदालतों को इस मामले से जुड़ी किसी भी याचिका पर सुनवाई न करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने पिछले महीने सुनवाई में कहा था कि कटासराज मंदिर पर कोई समझौता नहीं होगा.

जानें कटासराज मंदिर के बारे में
कटासराज मंदिर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित हिन्दुओं का बेहद प्रसिद्ध व प्राचीन शिव मंदिर है. बता दें कि कटास संस्कृत है जिसका अर्थ ‘अश्रुपूर्ण आंखें’. लोगों की मान्यता के अनुसार भगवान शिव की पत्नी सती की मृत्यु हो जाने पर शिव के के रोने के कारण आंसू का तालाब बन गया था. इसके अतिरिक्त महाभारत काल में पांडव बनवास के दिनों में इन्ही पहाड़ियों में अज्ञातवास में रहे. यहीं वह कुण्ड है जहाँ पांडव प्यास लगने पर पानी की खोज में पहुंचे थे. साल 2005 में अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी कटासराज मंदिर भी गए थे.

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, पाकिस्तानी अधिकारी अहमद पटेल को क्यों बनाना चाहते हैं CM?

बनासकांठा में पीएम पर बरसे राहुल, बोले- पिक्चर की तरह फ्लॉप हो गई बीजेपी की विकास यात्रा

 

Tags

Advertisement