Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तानी सेक्स गैंग ब्रिटेन में गोरी मैम को निशाना बना रहे हैं- रिपोर्ट्स

पाकिस्तानी सेक्स गैंग ब्रिटेन में गोरी मैम को निशाना बना रहे हैं- रिपोर्ट्स

ब्रिटिश थिंक टैंक ‘क्विलियम’ ने ब्रिटिश पाकिस्तानी लोगों को आधुनिक ब्रिटिश समाज से जोड़ने में मदद करने के लिए सरकार से बेहतर सहयोग का आह्वान किया.

Advertisement
पाकिस्तानी सेक्स गैंग
  • December 11, 2017 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदन. पाकिस्तानी मूल के लोगों का एक सेक्स गैंग ब्रिटेन में अंग्रेज लड़कियों को निशाना बनाकर रेप और यौन उत्पीड़न जैसे अपराधों को अंजाम दे रहा है. ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है ग्रुप बेस्ट चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन: डिजेक्टिंग ग्रुमिंग गैंग्स’ नाम की रिपोर्ट में. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान मूल के अपराधी यहां की श्वेत महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. इस गैंग के सदस्य ड्रग्स व शराब के जरिये ब्रिटेन की महिलाओं से दोस्ती गांठते हैं और उसके बाद उनके साथ दुष्कर्म या फिर यौन शोषण करते हैं.

रिपोर्ट के एक लेखक मुना आदिल ने कहा कि हमने सोचा था कि इस अपराध में एशियाई लोगों के शामिल होने के अति प्रचारित मीडिया के दृष्टिकोण को हम गलत साबित कर देंगे. लेकिन जब हमारे सामने नतीजे आए तब हम चिंतित और निराश हो गए. ब्रिटिश थिंक टैंक ‘क्विलियम’ ने ब्रिटिश पाकिस्तानी लोगों को आधुनिक ब्रिटिश समाज से जोड़ने में मदद करने के लिए सरकार से बेहतर सहयोग का आह्वान किया.

क्विलियम ने 2005 से 2017 के बीच इस तरह के 58 मामलों का जायजा लिया जिनमें 264 लोगों को दोषी ठहराया गया. दोषियों में से 222 लोग या 84 प्रतिशत लोग एशियाई मूल के थे और अधिकतर पाकिस्तानी मूल के थे. केवल 22 लोग अश्वेत थे और 18 श्वेत थे. दो अपराधियों के मूल की पहचान नहीं की जा सकी. रिपोर्ट के अनुसार श्वेत महिलाएं आसानी से निशाना इस वजह से बन जाती हैं, क्योंकि वह इस तरह के संबंध बनाने पर जल्दी राजी हो जाती हैं. ब्रिटिश महिलाओं को शराब व ड्रगेस से भी कोई गुरेज नहीं होता, लेकिन यही बात उन्हें आसानी से अपराधियों के जाल में फंसा रही है.

डोकलाम: फिर बढ़ेगी भारत-चीन के बीच तनातनी, 1800 चीनी सैनिकों ने डाला डेरा

Tags

Advertisement