Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तानः तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान ने किया तीसरा निकाह, जानिए कौन हैं इमरान खान की तीसरी बेगम?

पाकिस्तानः तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान ने किया तीसरा निकाह, जानिए कौन हैं इमरान खान की तीसरी बेगम?

पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान ने बुशरा मनेका के साथ तीसरी शादी कर ली है. इसकी जानकारी पार्टी प्रवक्ता ने दी है. इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा एक आध्यात्मिक गुरु बताई जा रही है. इमरान खान की शादी रविवार को लाहौर में हुई है.

Advertisement
Pakistani politicial party Tehreek-e-Insaf PTI chief imran khan marries third time with bushra menka Spiritual guru
  • February 19, 2018 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) प्रमुख ने बुशरा मनेका के साथ तीसरी शादी कर ली है. इसकी जानकारी पार्टी प्रवक्ता ने दी है. इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा एक आध्यात्मिक गुरु बताई जा रही है. इमरान खान की शादी रविवार को लाहौर में हुई है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इमरान और बुशरा की शादी फवद चौधरी के आवास पर हुई है. फवद चौधरी बुशरा के भाई है. पार्टी नेता इनामुल हक के मुताबिक समारोह में केवल इमरान के करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे.

पीटीआई नेताओं ने ट्विटर पर इमरान खान और बुशरा की शादी की फोटो शेयर करते हुए इमरान खान और बुशरा को शादी की शुभकामना दी है. उसके बाद से ही ट्विटर पर इमरान खान और बुशरा को शादी की बधाई का तांता लग गया. पीटीआई चीफ इमरान खान पहले भी दो बार निकाह पढ़ावा चुके हैं. उनकी पहली शादी 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ हुई थी. जेमिमा ब्रिटिश मूल की थी. साल 2004 में जेमिमा और इमरान का तलाक हो गया था. उसके बाद साल 2015 में बड़े जश्न के साथ इमरान खान ने रेहम खान के साथ दूसरी शादी की. उनकी दूसरी शादी ज्यादा दिन तक नही चली 10 महीने बाद ही दोनों ने एक दूसरे का हाथ छोड़ दिया. इमरान खान पाकिस्तान की बड़ी हस्ती है. वह पाकिस्तान में ही नही बल्कि विश्व में काफी फेमस हैं.

ये हैं इमरान खान की तीसरी बेगम
बुशरा आध्यात्मिक गुरु है. बुशरा इससे पहले इस्लामाबाद के सीनियर कस्टम ऑफिसर की बेगम थी. कुछ साल पहले बुशरा अपने पति से अलग हो गई है. बताया जा रहा है कि बुशरा के 5 बच्चें है.

पाकिस्तान: बच्ची से बलात्कार करने वाले को लाहौर हाई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, कहा- इसे 4 बार फांसी दो

पाकिस्तान: बच्ची से बलात्कार करने वाले को लाहौर हाई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, कहा- इसे 4 बार फांसी दो

Tags

Advertisement