पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) प्रमुख और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान ने गुपचुप तरह से तीसरा निकाह कर लिया है. इमरान की तीसरी पत्नी एक आध्यात्मिक गुरू बताई जा रही हैं जिनके पास इमरान अध्यात्म की शिक्षा लेने जाते थे.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) प्रमुख और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान ने गुपचुप तरह से तीसरा निकाह कर लिया है. इमरान की तीसरी पत्नी एक आध्यात्मिक गुरू बताई जा रही हैं जिनके पास इमरान अध्यात्म की शिक्षा लेने जाते थे. पाकिस्तानी मीडिया की माने तो इमरान ने नए साल 2018 के पहले दिन 1 जनवरी को निकाह किया है और उनकी पार्टी के कोर कमेटी के नेता मुफ्ती सईद ने उनका निकाह पढ़वाया है. बताया जा रहा है कि शादी के अगले दिन इमरान खान साल 2014 से उनपर चल रहे एक मामले को लेकर इस्लामाबाद की आतंकवाद विरोधी अदालत में हाजिर हुए जहां उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है.
हालांकि, पीटीआई के सचिव ऑन चौधरी और पार्टी के एक प्रवक्ता नईमुल हक ने इमरान खान की शादी की बात को खारिज कर दिया है. वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने दावा करते हुए कहा है कि बेशक पार्टी नेता इमरान के तीसरे निकाह को नकार रहें हैं लेकिन पार्टी सचिव ऑन चौधरी भी उनके निकाह में शामिल हुए थे. दूसरी तरफ प्रवक्ता नईमुल हक ने बताया कि वे पिछले 35 सालों से इमरान के हर मामले में साथ रहे हैं इसलिए वे भरोसे से कह सकते हैं कि ऐसा कुध नहीं हुआ है. इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर इमरान तीसरा निकाह करेंगे भी तो 2018 के आम चुनावों के बाद करेंगे.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इमारान खान ने पाकिस्तान के लाहौर में स्थित डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के सेक्टर वाई में गुपचुप तरीके से शादी रचाई है. यह निकाह उनकी नई पत्नी के एक करीबी के घर पर हुआ है. बता दें कि इमरान खान की नई बेगम गुलबर्ग में रहती हैं. बता दें कि इमरान खान कुछ साल पहले अपनी नई बेगम के पास अध्यात्म सीखने के लिए आए थे. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और बात शादी तक पहुंच गई. गौरतलब है कि इमरान ने पहली शादी साल 1995 में जेमिमा खान के साथ की. हालांकि 2004 में उनका पहली पत्नी से तलाक हो गया जिसके बाद इमरान ने दूसरी शादी 2015 में रेहम खान से की थी.
अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका, दो अरब डॉलर की सुरक्षा मदद रोकी