इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद को ‘साहब’ कहकर संबोधित किया है. पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कि हाफिज सईद के खिलाफ कोई केस रजिस्टर्ड नहीं है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई केस हाफिज सईद साहब के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी के खिलाफ कोई केस रजिस्टर होगा तो कार्रवाई होगी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि परमाणु बम संपन्न दोनों देशों के बीच किसी तरह के युद्ध की कोई आशंका अभी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ बातचीत के लिए पाकिस्तान के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं. बता दें कि इससे पहले भी नवंबर 2017 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत ने हाफिज सईद के खिलाफ कोई सबूत नहीं पेश किया है, जिसके बल पर कोई कार्रवाई की जा सके. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पीएम एक बार फिर हाफिज सईद के हक में बात कही है.
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने 297 की नजरबंदी के बाद पिछले साल नवंबर में हाफिज सईद को रिहा कर दिया था. रिहा होने के बाद हाफिज सईद ने आग उगलते हुए कहा था कि वह कश्मीर की आजादी के लिए जंग जारी रखेगा और पूरे पाकिस्तान से लोगों को इकट्ठा कर कश्मीर की आजादी के लिए संघर्ष करेगा.
यह भी पढ़ें- आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने वाले राजदूत को फिर PAK भेजने की खबरों का फिलिस्तीन ने किया खंडन
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…