November 13, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीन के सामने पाकिस्तानी PM ने लगाईं उठक-बैठक, PAK के इस कारनामे से आगबबूला ड्रैगन, शहबाज की हालत ख़राब
चीन के सामने पाकिस्तानी PM ने लगाईं उठक-बैठक, PAK के इस कारनामे से आगबबूला ड्रैगन, शहबाज की हालत ख़राब

चीन के सामने पाकिस्तानी PM ने लगाईं उठक-बैठक, PAK के इस कारनामे से आगबबूला ड्रैगन, शहबाज की हालत ख़राब

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : November 9, 2024, 9:10 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को चीनी दूतावास पहुंचें। इस साल यह दूसरी बार है जब शहबाज शरीफ को चीनी दूतावास के सामने हाजिरी लगानी पड़ी है। उन्होंने इस दौरान कराची में चीनी नागरिकों पर गोलीबारी की कड़ी निंदा की। दरअसल इस गोलीबारी में दो चीनी नागरिक घायल हो गए थे। इसके बाद चीन भड़क गया।

जानिए क्या है मामला

मंगलवार 5 नवंबर को कराची के SITE औद्योगिक क्षेत्र में गोलीबारी हुई थी। चीन के नागरिक कराची में लिबर्टी मील में नई मशीनरी लगाने गए हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी नागरिक रोजाना बुलेटप्रूफ गाड़ी में आते थे लेकिन उस दिन नहीं आये। पाकिस्तान की एक प्राइवेट एजेंसी उनलोगों को सिंध पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई द्वारा सुरक्षा दी जाती थी।

दरबार में लगाओ हाजिरी

पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में चीनी राजदूत जियांग जैदोंग को भरोसा दिलाया कि मैं यहां पर चीनी नागरिकों पर हुए हमले की निंदा करने आया हूँ। मैं खुद इस घटना में शामिल लोगों को सजा दिलाने के लिए मुस्तैद हूँ। उन्हें उचित सजा दी जाएगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस तरह चीनी दूतावास में सफाई देने जाने पर भारतीय मजे ले रहे हैं। एक प्रधानमंत्री का इस तरह झुकना वो शर्मनाक बता रहे।

 

 

तुरंत दफा हो! इस मुस्लिम देश में मुसलमानों को मिला देश छोड़ने का अल्टीमेटम, क्या भारत आकर बढ़ाएंगे बोझ

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन