इस्लामाबाद. जॉइंट सेक्रेट्री लेवल के एक अधिकारी की करतूत से पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. दरअसल पाकिस्तान के जॉइंट स्तर के अधिकारी जरार खान कुवैत के राजदूत का पर्स चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. अधिकारी की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पाकिस्तान की काफी किरकिरी हो रही है. कुवैत ब्यूरोक्रेट का पर्स चुराने वाला ग्रेड 20 रैंक का अधिकारी है. इस घटना का वीडियो पाकिस्तान के जर्नलिस्ट उमर आर कुरैशी ने ट्वीट किया है. इस वीडियो को 1500 से ज्यादा लोग रीट्वीट और करीब दो हजार लोग लाइक कर चुके हैं.
कुवैत के राजदूत द्वारा अपना वॉलेट चुराने की रिपोर्ट कराए जाने के बाद मामला सामने आया. कुवैत के राजदूत की शिकायत पर वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी गई तो पाक अधिकारी वॉलेट मेज से उठाकर अपनी जेब में रखता नजर आया. घटना उस समय की है जब कुवैत के संयुक्त मंत्रालय स्तरीय कमिशन की मीटिंग चल रही थी.
पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है. इस मीटिंग में सुरक्षा के उच्चस्तरीय इंतजाम किए गए थे. इसके बावजूद पाक अधिकारी ने मौका देख दूसरे देश के राजदूत का वॉलेट अपनी जेब में रख लिया. जब सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर राज खुला तो पाक अधिकारी की शर्मनाक करतूत पर हर कोई हैरान रह गया. अधिकारी की इस हरकत से पाकिस्तान को चारों तरफ से शर्मसार होना पड़ रहा है. पाकिस्तान पहले से ही आतंकवाद को पनाह देने के लिए कुख्यात है अब उस पर अधिकारी की हरकत से और ज्यादा फजीहत झेलनी पड़ रही है.
भारतीय हवाई सीमा में घुसा पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर, जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है या हर बार कैब बुकिंग के लिए…
अमेरिका में जहां 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "गेम चेंजर" के प्रमोशन में व्यस्त…
जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से…