भारत-इजराइल की दोस्ती से चिढ़ा PAK, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा दोनों देश इस्लाम और मुसलमानों के दुश्मन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती पाकिस्तान को रास नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते एक टीवी इंटरव्यू में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि दोनों देश इस्लाम और मुस्लिम के दुश्मन हैं. उन्होंने इसे कश्मीर से जोड़ते हुए कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्र का फिलिस्तीनी लोगों के साथ भावनात्मक संबंध है, जबकि कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान के अस्तित्व क्षमता बढ़ती है

Advertisement
भारत-इजराइल की दोस्ती से चिढ़ा PAK, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा दोनों देश इस्लाम और मुसलमानों के दुश्मन

Aanchal Pandey

  • January 17, 2018 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती पाकिस्तान के आंखों में खटक रही है. भारत और इजराइल की दोस्ती पाकिस्तान को रास नहीं आ रही है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत और इजराइल के गठजोड़ के बावजूद पाकिस्तान अपनी रक्षा खुद कर सकता है. पाकिस्तानी टेलीविजन जियो टीवी के एक कार्यक्रम में बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि इजराइल मुस्लिमों के इलाके में कब्जा करना चाहता है. उन्होंने इसे कश्मीर से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि वैसे ही भारत कश्मीर में मुसलमानों की जमीन कब्जा कर रहा है. इजरायल और भारत का समान उद्देश्य है.

आसिफ ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी इजराइल को मान्यता नहीं दी. भारत और इजरायल का यह गठजोड़ दोनों के इस्लाम क् विरोध के कारण हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्र का फिलिस्तीनी लोगों के साथ भावनात्मक संबंध है, जबकि कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान के अस्तित्व क्षमता बढ़ती है. बता दें कि भारत दौरे पर आए इजराइल की पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इस्लामी कट्टरवाद और इससे संबंधित आतंकवादियों का खतरा अंतरराष्ट्रीय तानेबाने को प्रभावित कर सकता है तथा इस चुनौती से निपटने के लिए भारत एवं इस्राइल के बीच अधिक मजबूत संबंधों की जरूरत है.

नेतन्याहू ने कहा था कि नवोन्मेष के लिए किए जा रहे प्रयास को इस्लामी कट्टरवाद और इससे संबंधित आतंकवादी चुनौती दे रहे हैं. ये अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को अशांत कर सकते हैं. बता दें इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिन के भारत दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने आगरा स्थित ताजमहल का दीदार भी किया था जिसमें यूपी के सीएम आदित्यनाथ भी मौजूद थे. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले साल इस्राइल का दौरा किया था. वह इस्राइल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने.

यह भी पढ़ें- Netanyahu in Gujarat LIVE UPDATES: रोड शो के बाद पीएम मोदी ने किया icreate का उद्घाटन, बेंजामिन नेतन्याहू बोले जय हिंद! जय भारत! जय इजराइल!

इजरायली PM नेतन्याहू ने पत्नी संग देखा ताजमहल तो अखिलेश यादव ने सिंगल PM मोदी-CM योगी पर कसा तंज!

https://youtu.be/9zTUXZ1BcXo

https://youtu.be/S0oV9vUTFfA

Tags

Advertisement