नफरत के बाद भी Pakistani मीडिया ने क्यों बांधें PM मोदी की तारीफों के पुल

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा ही तीखे देखे गए हैं. इन तीखे रिश्तों के बाद भी पड़ोसी मुल्क पकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की है. अखबार ने कहा है कि पाकिस्तान में भले ही नरेंद्र मोदी को नफरत की नजर से देखा जाता हो, लेकिन उन्होंने भारत को एक ब्रांड बना दिया है. क्या कहता है पाकिस्तान का ये अखबार आइए आपको बताते हैं.

क्या बोला पाकिस्तानी मीडिया?

पकिस्तान के अखबार ने लिखा, मोदी ने भारत को उस राह पर लाकर खड़ा किया जहां से भारत का प्रभाव व्यापक रूप से सामने आया है. वैश्विक मंच पर मोदी के नेतृत्व में भारत का कद बढ़ा है. अर्थव्यवस्था को लेकर भी इस पाकिस्तानी अखबार ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है.

दरअसल यह अखबार पाकिस्तान का जाना-माना डेली न्यूज़ पेपर है जिसका नाम एक्सप्रेस ट्रिब्यून है. जिसने अपने एक ओपिनियन लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ये शब्द लिखे हैं. इस लेख में लिखा गया है, ‘पीएम मोदी ने भारत को एक ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा किया है जहां से देश का प्रभाव व्यापक रूप से बढ़ना शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति कुशलतापूर्वक चल रही है और इसकी जीडीपी बढ़कर तीन ट्रिलियन डॉलर की हो गई है.’

इसके अलावा भारत की विदेश नीतियों की भी प्रशंसा की गई है. बता दें, ये लेख तब सामने आया है जब पाकिस्तान बुरी तरह आर्थिक संकट में धंसा हुआ है. वहाँ मूलभूत चीज़ों जैसे अनाज के दाम आसमान छू रहे हैं. लोग जीने की चाह में हर रोज़ संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच पकिस्तान के अखबार द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री के लिए तारीफों के ये शब्द ध्यान खींच रहे हैं.

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Tags

Imran Khanimran khan on narendra modiimran khan praises narendra modinarendra modinarendra modi newspakistan praises narendra modipakistani mediapakistani media on narendra modipakistani media praises narendra modithe express tribune
विज्ञापन