नई दिल्ली : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत इस समय खस्ता हो चुकी है. देश आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर दौर से गुजर रहा है. जहां देश के नागरिक इस समय मुद्रा से लेकर ईंधन तक सब जगह तंगी का सामना कर रहे हैं. विदेशी मुद्रा भंडार लगभग ख़त्म हो गया है. इसी बीच वित्तीय भार को कम करने के लिए पाकिस्तान सरकार अजब-गजब फॉर्मूला लेकर आई है. पकिस्तान में सरकारी खजाने पर कई योजनाओं की घोषणा की गई है.
इसी कड़ी में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां देश भर में बिजली की बचत कम करने की दिशा में एक बड़े फैसले का ऐलान किया है. फैसले के अनुसार पाकिस्तान में बाजारों और शादी के हॉल को क्रमश: रात 8:30 बजे और रात 10 बजे तक बंद कर दिया जाएगा. इसी तरह की घोषणाओं के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ख्वाजा ने जो तर्क दिए अब उनकी चर्चा होने लगेगी.
ख्वाजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच कहा कि लोगों को अपनी लाइफस्टाइल को बदलने की जरूरत है.इसके बाद उन्होंने जो तर्क दिया उसे लेकर अब पाक मंत्री की खूब खिल्ली भी उड़ाई जा रही है. वह कहते हैं,”पाकिस्तान में जहां बाजार 8 बजे बंद की गई हैं, वहां पर बच्चों की तादाद कम है. वहां बच्चे कम पैदा होते हैं.’ इस बयान को सुनने के बाद अब समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ख्वाजा जी का इशारा किस ओर है. बहरहाल उनके इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब वायरल हो रहा है.
दूसरी ओर ईंधन की बचत करने के लिए सरकार के आमूल-चूल बदलावों में कई तरह के बदलाव शामिल हैं. जिसमें जुलाई तक बिजली से चलने वाले पंखों के उत्पादन को बंद करने का ऐलान भी किया गया है. जहां कहा गया है कि 60-80 वॉट का उपयोग कर चलने वाले पंखों का पाकिस्तान में उत्पादन होगा.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…