नई दिल्ली, Pakistani Citizens In Ukraine Crisis यूक्रेन में ख़राब हालातों में न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तान के नागरिक भी फंसे हैं. जहां यूक्रेन से लौटे बिहार के एक छात्र ने बताया है कि कैसे पाकिस्तान के नागरिक भी अब तिरंगा लेकर युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकलने की आस लगाए हैं.
यूक्रेन में फंसे पाकिस्तानी छात्र अब भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर अपनी जान बचा रहे हैं. यूक्रेन में फंसे पाकिस्तानी छात्रों की दास्तान खुद बिहार लौटे एक छात्र राशिद इरफानी ने बताई है. राशिद ने बताया, ‘मैंने वहां कई पाकिस्तानी छात्रों को तिरंगा लगे वाहनों में सवार होते देखा. उन्होंने आगे मीडिया से बात करते हुए बताया की उनके कई दोस्त अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. वहां लोग लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी छात्र भी पाकिस्तानी बॉर्डर पर तिरंगे का सहारा लिए पहुंच रहे हैं. रोमानिया के एनजीओ की मदद से यूक्रेन में छात्रों की मदद के प्रबंध किये जा रहे हैं.
राशिद ने अपने यूक्रेन से घर पहुंचने के सवाल पर बिहार की सरकार का भी धन्यवाद करते हुए बताया, कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भी धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने उन्हें दिल्ली से पटना और पटना से उनके घर तक पहुंचने में मदद की. साथ ही उनके सकुशल घर लौटने पर ग्रामीणों ने भी सरकार का धन्यवाद किया.
राशिद ने बताया की कैसे वह और बाकी छात्र यूक्रेन में बंकरों में छिप कर रह रहे हैं. छात्रों का जीवन बेसमेंट से बंकर तक सीमित हो गया है. जहां रोज़ वह लोग भगवान से अपने जीवन की प्रार्थना कर रहे हैं. हालात इतने मायूस हैं की पानी और खाने की गहरी किल्लत का सामना करना पद रहा है. खाना कुछ ही दिनों का बचा हुआ है. पानी के लिए लम्बी कतारों का सहारा लेना पड़ रहा है. रात में आकाश से मिसाइलों की बारिश हो रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…