नई दिल्ली: पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर अचानक सऊदी अरब के दौरे पर गए और वहां पहुंचकर तुरंत क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इस मुलाकात को खुफिया बनाया हुआ था. पाकिस्तानी सेना ने उनकी यात्रा के बारे में कोई घोषणा नहीं की. इस खुफिया बैठक की जानकारी […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर अचानक सऊदी अरब के दौरे पर गए और वहां पहुंचकर तुरंत क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इस मुलाकात को खुफिया बनाया हुआ था. पाकिस्तानी सेना ने उनकी यात्रा के बारे में कोई घोषणा नहीं की. इस खुफिया बैठक की जानकारी तब मिली जब सऊदी अरब ने एक बयान जारी किया.
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतने के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर तुरंत सऊदी अरब की यात्रा पर निकल पड़े. आपको बता दें कि पाकिस्तान में करोड़ों लोग ट्रंप की जीत के लिए मन्नतें मांग रहे थे. साल 2019 में इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी बता दें कि पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर और इमरान खान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसी वजह से पाकिस्तान आर्मी चीफ टेंशन में है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त जेल में सजा काट रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने से इमरान समर्थकों को अब उम्मीद है कि उनके नेता जल्द ही जेल से बाहर आएंगे. उधर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख इमरान खान को फिलहाल जेल में ही रखना चाहते हैं.
पाक आर्मी चीफ का डर
पाकिस्तानी आर्मी चीफ का डर इजरायल को लेकर भी है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और यूएई ने इजराइल को मान्यता दी थी. इसके बाद ट्रंप और उनके दामाद जेरेड कुशनर सऊदी पर इजराइल को मान्यता देने का दबाव बना रहे थे. अब ट्रंप फिर से सत्ता में आ गए हैं तो गाजा युद्ध को रूकवाकर सऊदी पर फिर से इजरायल को मान्यता देने के लिए दबाव डाल सकते हैं.
ये भी पढ़े:इधर ट्रंप जीते उधर बांग्लादेश में हिंदुओं को खदेड़ा, आने वाली है तबाही!