Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तानी एयरलाइंस का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल, लोग जमकर ले रहे हैं मजे

पाकिस्तानी एयरलाइंस का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल, लोग जमकर ले रहे हैं मजे

एयरलाइंस के इस विज्ञापन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर एयरलाइंस की मजे ले रहे हैं. इस विज्ञापन पर कटाक्ष करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर फरहाद अहमद लिखते है कि आप दुनिया की एकमात्र ऐसी एयरलाइंस हो जहां कंबल मांगने पर आपकी कैबिन क्रू कहती है कि जनाब ये PIA की फ्लाइट हैं आपका घर नहीं पाकिस्तानी एयरलाइंस

Advertisement
पाकिस्तानी एयरलाइंस
  • February 26, 2018 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद. एक मशहूर पाकिस्तानी एयरलाइंस पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को उसके हास्यास्पद विज्ञापन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. एयरलाइंस ने अपने विज्ञापन में दावा किया है कि उनके क्रू मैंबर हमेशा यात्रियों के साथ हंसकर पेश आते हैं. हमारे क्रू सदस्यों के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है. एयरलाइंस ने विज्ञापन के साथ एक एयरहोस्टेस की फोटो छापी है, जिसके साथ शब्दों में लिखा है कि क्या आप पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से यात्रा नहीं करना चाहते थे. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे कारण जिन्हें जानने के बाद आप इस एयरलाइंस से उड़ान भरना चाहेंगे. चाहे इसके लिए कोई प्लान ही नहीं बनाया हो तब भी.

एयरलाइंस ने अपने विज्ञापन में लिखा है कि हम पाकिस्तान से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए उड़ान भरते हैं. हम पाकिस्तान के कई शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध कराते हैं. यहां तक की हम पाकिस्तान के सबसे उत्तरी इलाकों और ग्वादर तक में उड़ान की सुविधा देते हैं. हम पाकिस्तान की एकमात्र ऐसी एयरलाइंस हैं जिनके पास बड़े हवाई जहाज हैं.

एयरलाइंस के इस विज्ञापन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर एयरलाइंस की मजे ले रहे हैं. इस विज्ञापन पर कटाक्ष करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर फरहाद अहमद लिखते है कि आप दुनिया की एकमात्र ऐसी एयरलाइंस हो जहां कंबल मांगने पर आपकी कैबिन क्रू कहती है कि जनाब ये PIA की फ्लाइट हैं आपका घर नहीं. अहमद लिखते हैं कि ये मेरा कुआलालंपुर से लाहौर से उड़ान के दौरान का अनुभव है. यहां अहमद कहते हैं कि मैं किसी दूसरी एयरलाइंस की फ्लाइट में दोगुने पैसे से सफर कर लूंगा. लेकिन आपकी एयरलाइंस से यात्रा नहीं करुंगा.

न्यूज रूम में बुलेटिन पढ़ते हुए आपस में भिड़े एंकर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

VIDEO: मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला की शादी में ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ गाने पर जमकर थिरकीं जया बच्चन

Tags

Advertisement