नई दिल्ली। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 92.97 मीटर का थ्रो के साथ जेवलिन में गोल्ड मेडल जीता। अरशद पहले ऐसे पाकिस्तानी प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से ओलंपिक में गोल्ड जीता हो। उनके इस उपलब्धि पर हर तरह से बधाई मिली। इन सबके बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर तरफ उनकी थू-थू हो गई।
दरअसल सबकी तरह पाकिस्तानी पीएम ने भी अरशद को मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि शाबाश अरशद आपने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान का पहला जेवलिन गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर आपको बधाई। पूरे देश को आप पर गर्व है। इसके साथ ही पाकिस्तानी पीएम ने दो तस्वीरें भी लगाई। इसमें से एक फोटो उनके साथ की है, जिसमें वो अरशद को 10 लाख का चेक दे रहे हैं। इस तस्वीर पर लोग भड़क गए हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार Ihtisham Ul Haq ने इसे लेकर कहा है कि क्या ये सब दिखाकर आप दुनिया के सामने हमें अपमानित करना बंद करेंगे। आपने उसे 10 लाख रुपये दिए हैं ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाकर हमारी बेइज़्ज़ती मत कीजिये। कृपया एक बार के लिए ये बंद कर दीजिये। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि अगर सरकार ने 10 लाख रुपये नहीं दिए होते तो गोल्ड नहीं जीतता। एक यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तान बहुत उदार देश है।
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…