नई दिल्ली। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 92.97 मीटर का थ्रो के साथ जेवलिन में गोल्ड मेडल जीता। अरशद पहले ऐसे पाकिस्तानी प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से ओलंपिक में गोल्ड जीता हो। उनके इस उपलब्धि पर हर तरह से बधाई मिली। इन सबके बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 92.97 मीटर का थ्रो के साथ जेवलिन में गोल्ड मेडल जीता। अरशद पहले ऐसे पाकिस्तानी प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से ओलंपिक में गोल्ड जीता हो। उनके इस उपलब्धि पर हर तरह से बधाई मिली। इन सबके बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर तरफ उनकी थू-थू हो गई।
दरअसल सबकी तरह पाकिस्तानी पीएम ने भी अरशद को मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि शाबाश अरशद आपने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान का पहला जेवलिन गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर आपको बधाई। पूरे देश को आप पर गर्व है। इसके साथ ही पाकिस्तानी पीएम ने दो तस्वीरें भी लगाई। इसमें से एक फोटो उनके साथ की है, जिसमें वो अरशद को 10 लाख का चेक दे रहे हैं। इस तस्वीर पर लोग भड़क गए हैं।
Can you stop humiliating all of us internationally by showing the world that you have given him Rs 10 lac. Please for once🙏 https://t.co/71AhGSQ8r8
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) August 8, 2024
पाकिस्तानी पत्रकार Ihtisham Ul Haq ने इसे लेकर कहा है कि क्या ये सब दिखाकर आप दुनिया के सामने हमें अपमानित करना बंद करेंगे। आपने उसे 10 लाख रुपये दिए हैं ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाकर हमारी बेइज़्ज़ती मत कीजिये। कृपया एक बार के लिए ये बंद कर दीजिये। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि अगर सरकार ने 10 लाख रुपये नहीं दिए होते तो गोल्ड नहीं जीतता। एक यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तान बहुत उदार देश है।