Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बांग्लादेश में आतंकी तैयार करेगा पाकिस्तान, सर्वे में सामने आया शहबाज-यूनुस का भारत विरोधी प्लान

बांग्लादेश में आतंकी तैयार करेगा पाकिस्तान, सर्वे में सामने आया शहबाज-यूनुस का भारत विरोधी प्लान

जल्द ही पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश सैन्य अभ्यास करने जाएगी। अगर ऐसा होता है तो फिर करीब पांच दशक बाद पाकिस्तानी सेना बांग्लादेश पहुंचेगी। अंदेशा तो ये भी जताया जा रहा है कि पाक सेना, बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए भी कर सकती है।

Advertisement
Pakistan-Bangladesh
  • December 25, 2024 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

नई दिल्ली। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश की सत्ता अब मोहम्मद यूनुस के हाथ में है। यूनुस एक अंतरिम सरकार के साथ बांग्लादेश में राज कर रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश की विदेश नीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश अब अपने पुराने सहयोगी भारत को छोड़कर पाकिस्तान की गोदी में बैठता नजर आ रहा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि जल्द ही पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश सैन्य अभ्यास करने जाएगी। अगर ऐसा होता है तो फिर करीब पांच दशक बाद पाकिस्तानी सेना बांग्लादेश पहुंचेगी। अंदेशा तो ये भी जताया जा रहा है कि पाक सेना, बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए भी कर सकती है।

इस बीच iTV नेटवर्क ने बांग्लादेश में पाकिस्तान की सेना पहुंचने को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

सेना को ट्रेनिंग के बहाने अब ISI बांग्लादेश में आतंकी समूहों को ट्रेनिंग देगी?

हां- 81%
नहीं- 12%
कह नहीं सकते- 7%

पाकिस्तान की सेना अब बांग्लादेश की आर्मी को ट्रेनिंग देगी .. आपकी राय?

भारत के खिलाफ साजिश- 41%
भारत से जंग की तैयारी- 18%
अपनी सेना को मजबूत बनाना- 38%
कह नहीं सकते- 3%

बांग्लादेश में पाकिस्तान का बढ़ता दखल भारत के लिए खतरे का संकेत है?

हां- 74%
नहीं- 25%
कह नहीं सकते- 1%

पाक को खुश करने की कोशिश

बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पाकिस्तान को खुश करने की पूरी कोशिश कर रही है। बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना को वापस करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि उसकी यह मांग पाक को खुश करने के लिए है।

मालूम हो कि जब पाकिस्तान के खिलाफ विद्रोह हुआ था और बांग्लादेश का जन्म हुआ था, उस वक्त शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान ने पूरे विद्रोह का नेतृत्व किया था। शेख हसीना की यही पहचान आज उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बनी हुई है। हसीना के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर बांग्लादेश, पाकिस्तान को खुश करना चाहता है।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान जैसा हाल होगा इस मुस्लिम देश का , पाक की राह पर एर्दोगन, जानें 2021 वाली घटना

Advertisement