Inkhabar logo
Google News
दुनियाभर में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद टेररिज्म से परेशान, 4 दिन में 23 मौत

दुनियाभर में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद टेररिज्म से परेशान, 4 दिन में 23 मौत

नई दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंक की चपेट में है. पिछले चार दिनों में पाकिस्तान में दो बड़े आतंकी हमले हुए हैं, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई है. ताजा हमला शुक्रवार को बलूचिस्तान प्रांत की एक प्राइवेट कोयला खदान में हुए, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हो गए.

आधुनिक हथियारों से किया हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने इन हमले में रॉकेट और हैंड ग्रेनेड समेत कई आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था. इसके साथ ही हमलावरों ने कोयला खदान में 10 कोल इंजन और मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया. हमले में मरने वाले लोग पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

6 अक्टूबर को भी हुआ था अटैक

इससे पहले 6 अक्टूबर को भी पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला था. 6 अक्टूबर की देर रात कराची एयरपोर्ट के पास एक विस्फोट हुआ था, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई थी. जबकि 11 लोग घायल हुए थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले के बाद कहा था कि वे खुद अपनी निगरानी में इसकी जांच कराएंगे.

यह भी पढ़ें-

घर में पाकिस्तान टीम की शर्मनाक हार, टेस्ट में लगातार छठी हार

Tags

inkhabarpakistanpakistan newsterrorist attack in pakistan
विज्ञापन