नई दिल्ली: आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को उनके ही पाले गए आतंकियों ने फिर एक बार निशाना बनाया है. पाकिस्तान से आए दिन आतंकी हमले की खबरें आती रहती हैं. ऐसी ही एक बम ब्लास्ट की घटना बीते रविवार 30 जुलाई शाम चार बजे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हुई. आतंकियों ने […]
नई दिल्ली: आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को उनके ही पाले गए आतंकियों ने फिर एक बार निशाना बनाया है. पाकिस्तान से आए दिन आतंकी हमले की खबरें आती रहती हैं. ऐसी ही एक बम ब्लास्ट की घटना बीते रविवार 30 जुलाई शाम चार बजे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हुई. आतंकियों ने इस बार एक सार्वजनिक सम्मेलन को निशाना बनाया है. बता दें कि ये घटना उस वक्त हुई जब उलेमा ए इस्लाम फजल के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा था. इस ब्लास्ट में अभी तक 23 बच्चों समेत 54 से ज्यादा की मौत हुई है और 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही हैं. ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में जमीयत उलेमा इस्लाम के कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा था. इस सम्मेलन के दौरान
भीड़ में एक आत्मघाती हमलावर घुस आया और उसने खुद को ब्लास्ट कर लिया. इस हमले में 54 से अधिक लोग मारे गए हैं साथ ही 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस पर पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि हम हमले की जांच कर रहे हैं. शुरुआती जांच में ब्लास्ट के तार ISIS से जुड़ते नजर आये. हालांकि ISIS एक अफगानिस्तान साखा ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
पाकिस्तान में हुए बम ब्लास्ट के बाद शुरुआत में 50 लोगों के मौत की खबर आ रही थी, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार मौत की संख्या 23 बच्चों सहित 54 से अधिक हो गई है. वहीं 200 से अधिक लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. इसमें से कई गंभीर हालत में हैं ऐसे में मौत की संख्या और भी बढ़ सकती है.
आतंकी हमले के समय घटना स्थल पर 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने JUI-F के कार्यक्रम में हुए विस्फोट की निंदा करते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. PM शहबाज शरीफ ने इस घटना पास शोक जताते हुए कहा कि आतंकियों ने, पवित्र कुरान, इस्लाम और मानवता को निशाना बनाया है. साथ ही उन्होंने आतंकियों को पाकिस्तान का दुश्मन बताते हुए उनके खात्मे की बात कही.
पुणे: आज लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित होंगे PM मोदी, शरद पवार के साथ साझा करेंगे मंच