नई दिल्ली: शुक्रवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. अगस्त, 2022 में पंजीकृत मामले को लेकर सनाउल्लाह के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है. दरअसल मंत्री पर न्यायपालिका को धमकाने और सरकारी अधिकारियों को जिम्मेदारियों को पूरा करने से रोकने का आरोप लगा है. जिसे लेकर अदालत ने ये कार्रवाई की है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सनाउल्लाह ने 2021 में न्यायपालिका को उसके काम से रोका था. साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों के बच्चों को मारने की धमकी दी थी. पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में आतंकवाद विरोधी अदालत के सामने यह मामला लाया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों को अदालत ने सानुल्लाह को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार मंत्री को सात मार्च तक अदालत के सामने पेश करने का निर्देश दिया गया है.
शिकायत में सनाउल्लाह के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने यह भाषण न्यायपालिका, मुख्य सचिव, आयुक्त और देश के लोगों को आतंकित करने के लिए जानबूझकर दिया था. इस विवादित बयान को देने के पीछे उनका उद्देश्य अधिकारियों को उनकी वैध जिम्मेदारियों को पूरा करने से रोकना था. रिपोर्ट मेंआगे बताया गया है कि इस पूरे मामले की सुनवाई के दौरान, अदालत में गुजरात पुलिस ने अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की. हालांकि इस रिपोर्ट से सनाउल्लाह का नाम हटा दिया गया था. इसके बाद अदालत ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया था और जांच अधिकारियों को नोटिस जारी किए। अब अदालत ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सानुल्लाह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सात मार्च तक उन्हें अदालत के सामने पेश भी करने को कहा है.
बता दें, राणा सनाउल्लाह का नाम पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को धमकाने के लिए भी काफी सुर्खियों या यूं कहें की विवादों में रहा. खबरों की मानें तो राणा ने कहा था कि, ‘आप (इमरान खान) एक बार आंदोलन शुरू करो। और देखो- हम किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं।’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…