नई दिल्ली, पाकिस्तान के पेशावर स्थित सरबंद इलाक़े में सिख समुदाय से जुड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार दोनों मृत व्यक्ति सरबंद के बाटा ताल बाज़ार में मसाले की दुकान चलाने वाले व्यापारी थे. दोनों मृतकों में 42 साल के सरजीत सिंह और 38 साल के रणजीत […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान के पेशावर स्थित सरबंद इलाक़े में सिख समुदाय से जुड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार दोनों मृत व्यक्ति सरबंद के बाटा ताल बाज़ार में मसाले की दुकान चलाने वाले व्यापारी थे. दोनों मृतकों में 42 साल के सरजीत सिंह और 38 साल के रणजीत सिंह शामिल हैं. जिनपर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाईं जिससे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. फ़िलहाल अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है.
Foreign Minister, Chairman @BBhuttoZardari condemns the killings of Sikh citizens in Peshawarhttps://t.co/6irvSLVsLm
— PPP (@MediaCellPPP) May 15, 2022
पेशावर में दो सिखों की अचानक गोली मार कर हत्या के मामले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इस पूरी घटना की निंदा की है. साथ ही दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वाशन भी दिया है. विदेश मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘किसी को भी देश में अलग-अलग धर्मों के बीच सद्भाव बिगाड़ने और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने नहीं दिया जाएगा. हम सभी समुदायों की पार्टी हैं, सिख समुदाय को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.”
Strongly condemn the killing of our Sikh citizens in Peshawar, KP. Pakistan belongs to all its people. Have ordered a high level inquiry to ascertain facts. The killers will be arrested & meted out exemplary punishment. My most sincere sympathies to the bereaved families.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) May 15, 2022
दूसरी ओर पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी सिख समुदाय के लोगों की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिख समुदाय से जुड़े दोनों व्यक्तियों की इस हत्या को लेकर उन्होंने कड़ी निंदा की है. पीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया, “ख़ैबरपख़्तूनख़्वाह के पेशावर में हमारे सिख नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. पाकिस्तान पर उसके सभी शहरियों का हक़ है. तथ्यों की पड़ताल के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. क़ातिलों को गिरफ़्तार किया जाएगा और उन्हें ऐसी सज़ा दी जाएगी, जो दूसरों के लिए नज़ीर बनेगी. शोकसंतप्त परिजनों को मेरी संवेदनाएं.”
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर