पाकिस्तान : पेशावर में दो सिखों की हत्या, पीएम शरीफ ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पेशावर स्थित सरबंद इलाक़े में सिख समुदाय से जुड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार दोनों मृत व्यक्ति सरबंद के बाटा ताल बाज़ार में मसाले की दुकान चलाने वाले व्यापारी थे. दोनों मृतकों में 42 साल के सरजीत सिंह और 38 साल के रणजीत […]

Advertisement
पाकिस्तान : पेशावर में दो सिखों की हत्या, पीएम शरीफ ने दिए जांच के आदेश

Riya Kumari

  • May 15, 2022 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पेशावर स्थित सरबंद इलाक़े में सिख समुदाय से जुड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार दोनों मृत व्यक्ति सरबंद के बाटा ताल बाज़ार में मसाले की दुकान चलाने वाले व्यापारी थे. दोनों मृतकों में 42 साल के सरजीत सिंह और 38 साल के रणजीत सिंह शामिल हैं. जिनपर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाईं जिससे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. फ़िलहाल अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है.

मामले पर क्या बोले विदेश मंत्री?

पेशावर में दो सिखों की अचानक गोली मार कर हत्या के मामले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इस पूरी घटना की निंदा की है. साथ ही दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वाशन भी दिया है. विदेश मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘किसी को भी देश में अलग-अलग धर्मों के बीच सद्भाव बिगाड़ने और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने नहीं दिया जाएगा. हम सभी समुदायों की पार्टी हैं, सिख समुदाय को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.”

पीएम शरीफ़ की प्रतिक्रिया

दूसरी ओर पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी सिख समुदाय के लोगों की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिख समुदाय से जुड़े दोनों व्यक्तियों की इस हत्या को लेकर उन्होंने कड़ी निंदा की है. पीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया, “ख़ैबरपख़्तूनख़्वाह के पेशावर में हमारे सिख नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. पाकिस्तान पर उसके सभी शहरियों का हक़ है. तथ्यों की पड़ताल के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. क़ातिलों को गिरफ़्तार किया जाएगा और उन्हें ऐसी सज़ा दी जाएगी, जो दूसरों के लिए नज़ीर बनेगी. शोकसंतप्त परिजनों को मेरी संवेदनाएं.”

 

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement