Inkhabar logo
Google News
पाकिस्तान : असेंबली में चला घमासान, डिप्‍टी स्‍पीकर को पड़ा थप्‍पड़

पाकिस्तान : असेंबली में चला घमासान, डिप्‍टी स्‍पीकर को पड़ा थप्‍पड़

नई दिल्ली। पाकिस्तान के सबसे बड़े राज्य पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा मचा हुआ है. यह बवाल तब हुआ जब राज्य के नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया गया था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विधानसभा में डिप्टी स्पीकर दोस्त मुहम्मद मजारी पर कमल फेंका गया. इससे नाराज पीटीआई सदस्यों ने उन्हें थप्पड़ भी मार दिया. बाद में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी दोस्त को अपने साथ सुरक्षा क्षेत्र में ले गए और बाहर चले गए.

जमकर हुई नारेबाजी

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पीएमएल-एन के सदस्यों के आने से पंजाब विधानसभा का सत्र हंगामे में बदल गया. नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए सत्र सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन हंगामे के चलते इसे स्थगित कर दिया गया. विधायिका के अंदर हंगामे के बाद इसमें देरी हुई है. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

ऐसे किया हमला

रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मोहम्मद मजारी जब विधानसभा में दाखिल हुए तो ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया. उन पर चीजें फेंकी गईं और विपक्ष ने उन्हें घेरने की कोशिश की. मजारी को असेम्बली गार्ड्स ने फौरन उनके चेंबर में शिफ्ट कर दिया. इस घटना के बाद पंजाब एसएसपी ऑपरेशंस बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिविल कपड़ों में विधानसभा पहुंचे.

सदस्यों को गैंगस्टरों का बताया समूह

हंगामे के बाद पंजाब विधानसभा के बाहर प्रेस से बात करते हुए पीएमएल-एन के नेता अताउल्लाह तरार ने कहा विधानसभा में जो कुछ हुआ उसके लिए परवेज इलाही और उनके अन्य सहयोगियों को जिम्मेदार है. उन्होंने इन सदस्यों को गैंगस्टरों का समूह बताया. उन्होंने कहा कि आज जो हुआ वह कानून और संविधान का उल्लंघन है. आज डिप्टी स्पीकर पर हमला किया गया. उन्होंने घटना को आतंकी घटना करार देते हुए कहा कि चौधरी परवेज इलाही एक-दो लोगों को मौत के घाट उतारना चाहते हैं.

Tags

Dost Muhammad Mazaridyputy speaker slapped by PTI membersfight in punjab assemblyInternational NewsLotas thrown at Deputy Speakernewspakistanpakistan crisisPakistan pakistan world hindi newspakistan Punjab AssemblyPML-N leader in punjab assemblyPunjab Assemblyworld
विज्ञापन