Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में एक तरफ भुखमरी तो दूसरी तरफ अश्लील हरकत, भूख मिटाने के लिए बेच डाला जमीर!

पाकिस्तान में एक तरफ भुखमरी तो दूसरी तरफ अश्लील हरकत, भूख मिटाने के लिए बेच डाला जमीर!

नई दिल्ली: अब पाकिस्तान में एक और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का एमएमएस लीक होने से हंगामा मच गया है. यह वीडियो इमशा रहमान का है जिसका प्राइवेट और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे डेटा ब्रीच का मामला बताया जा रहा है, जिसमें हाल ही में एक और पाकिस्तानी टिकटॉकर मिनाहिल […]

Advertisement
Pakistan there is hunger on one side and obscene behavior on the other side, sold conscience to satisfy hunger!
  • November 13, 2024 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: अब पाकिस्तान में एक और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का एमएमएस लीक होने से हंगामा मच गया है. यह वीडियो इमशा रहमान का है जिसका प्राइवेट और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे डेटा ब्रीच का मामला बताया जा रहा है, जिसमें हाल ही में एक और पाकिस्तानी टिकटॉकर मिनाहिल मलिक भी फंस गए थे, जब उनका एक एमएमएस वीडियो लीक हो गया था।

 

सोशल मीडिया पर लीक हुआ

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमशा रहमान के पर्सनल वीडियो व्हाट्सएप समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं. एक पाकिस्तानी मीडिया पोर्टल के मुताबिक, इस वीडियो में इमशा रहमान को एक ‘दोस्त’ के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है। जब से इमशा रहमान का यह एमएमएस वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ है, तब से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनके बारे में ऑनलाइन बेहद आपत्तिजनक बातें लिख रहे हैं और उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीडियो के लीक होने के बाद इमशा रहमान ने अपना इंस्टाग्राम और टिक टॉक अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है.

 

फैन फॉलोइंग बना ली

 

22 साल की इमशा रहमान (Who Is Imsha Rehman) पाकिस्तान की रहने वाली हैं. वह लंबे समय से टिक टॉक पर वीडियो बना रही हैं और सोशल मीडिया पर एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है।  आज वह पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक मशहूर शख्सियत हैं। वह ब्यूटी और फैशन टिप्स जैसे लाइफस्टाइल वीडियो बनाने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों वह अपने एमएमएस लीक होने को लेकर सुर्खियों में हैं। विवाद बढ़ता देख उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी और बिना कोई स्पष्टीकरण या बयान दिए चुपचाप अपना इंस्टाग्राम और टिक टॉक अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया।

 

ये भी पढ़ें: योगी ने गुंडों की हवा निकाली, PM ने की बुलडोजर राज की तारीफ, ओवैसी को क्यों लगी मिर्ची?

Advertisement