नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर सियासी सगर्मियां बढ़ी हुई हैं. इस वक्त मुल्क में उम्मीदवारों के नामांकन का दौर चल रहा है. 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद चुनाव लड़ने जा रहा है. तल्हा पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ेगा. उसने लाहौर की सीट नंबर NA-122 से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.
बता दें कि आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयाब में आतंकियों की भर्ती कराता है. इसके साथ ही उसके ऊपर आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने की भी जिम्मेदारी है. पिछले दिनों जब भारत और अमेरिका ने तल्हा को आतंकी सूची में डालने की कोशिश की थी तो चीन ने संयुक्त राष्ट्र में वीटो पावर का इस्तेमाल कर उसे बचा लिया था. तल्हा लगातार भारत के खिलाफ जगह उगलता रहा है.
मालूम हो कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान आगामी आम चुनाव में कम से कम तीन सीटों से चुनाव लड़ेंगे. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बुधवार (20 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी. रावलपिंडी में अदियाला जेल के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए पीटीआई नेता अली जफर ने कहा कि तोशखाना मामले में दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली इमरान खान की याचिका पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट (HC) जल्द ही अपना फैसला सुना सकता है. मालूम हो कि पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले के फैसले के बाद इमरान को किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने के लिए पांच वर्ष के लिए अयोग्य करार दिया था.
पकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता अली जफर ने कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि इमरान खान साहब कम से कम तीन सीटों से चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान पीटीआई नेता जफर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी आम चुनाव चुनावों के लिए अपना नामांकन पत्र जमा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पीटीआई जेल में बंद सदस्यों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट के लिए ज्यादा प्राथमिकता देगी. उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ता जिन्होंने पार्टी के लिए बलिदान दिया है, मुकदमों का सामना किया है उन्हें पार्टी निश्चित तौर पर 100% टिकट आवंटित करेगी.
Pakistan: इमरान खान से छिना चुनाव चिन्ह, इलेक्शन कमीशन ने पार्टी चुनावों को बताया अवैध
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…