Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हाफिज सईद की पार्टी MML का अमेरिका पर पलटवार, ‘अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लड़ेंगे कानूनी लड़ाई’

हाफिज सईद की पार्टी MML का अमेरिका पर पलटवार, ‘अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लड़ेंगे कानूनी लड़ाई’

अमेरिका द्वारा आंतकी हाफिज सईद के राजनीतिक संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को आतंकवादी संगठन घोषित करने के बाद पार्टी ने इस कार्रवाई का विरोध किया किया है. एमएमएल के प्रवक्‍ता ने इस कार्रवाई को पाकिस्तान के आंतरिक मामलो में हस्तक्षेप बताते हुए मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया है.

Advertisement
Pakistan terrorist hafiz saeed party milli muslim league
  • April 4, 2018 3:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कराची. मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को अमेरिका द्वार आतंकवादी संगठन घोषित करने के बाद पार्टी ने इस कार्रवाई का विरोध किया किया है. एमएमएल मोस्ट वांटेड हाफिज सईद के नेतृत्व वाले आतंकी संगठन जमात- उद दावा का राजनीतिक मोर्चा है. एमएमएल पार्टी ने अमेरिका की इस कार्रवाई को मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया है. एमएमएल के प्रवक्‍ता ने इस कार्रवाई को पाकिस्तान के आंतरिक मामलो में हस्तक्षेप बताया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएमएल के प्रवक्ता ने इस मामले में कहा है कि अमेरिका को किसी भी नेता या उसके राजनीतिक दल को आतंकवादी घोषित करने का अधिकार नहीं है. ऐसे में अगर अमेरिका के पास पार्टी के खिलाफ सबूत है तो उसे सामने पेश किया जाए. आगे प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की इस कार्रवाई के विरोध में राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कानूनी लड़ाई लड़ने बिल्कुल तैयार है.

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय में आतंकवाद-निरोध समन्वयक नाथन ए. सेल्स ने इस मामले में कहा है कि ‘एमएमएल और टीएजेके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोर्चें हैं और इन्हें सिर्फ प्रतिबंधों से बचने के लिए बनाया गया है. इसके साथ ही सेल्स ने कहा कि चाहे लश्कर-ए-तैयबा कोई भी नाम बदल ले वह हमेशा हिंसक संगठन रहेगा. इसके साथ ही सेल्स ने कहा कि अमेरिका उन सभी का समर्थन करता है जो यह चाहते हैं कि हिंसा का रास्ता पूरी तरह छोड़ने तक लश्कर-ए-तैयबा को किसी भी तरह का राजनीतिक मच न मिले.

बता दें कि बीते दिन अमेरिका ने आंतकी हाफिज सईद के राजनीतिक संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग का नाम आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में जोड़ दिया था. दरअसल मंगलवार को अमेरिका के राज्य विभाग की तरफ से आतंकी संगठनों की एक लिस्ट में संशोधन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया गया था. बता दें कि मुंबई हमलों के बाद हाफिज सईद ने पाकिस्तान में असेंबली इलेक्शन लड़ने का ऐलान किया था जिस वजह से यह नई राजनीतिक पार्टी बना ली थी. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लगातार दवाब बनाया था.

आतंकी हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया

भारतीय कश्मीरियों की मौत के विरोध में पाकिस्तान में प्रदर्शन, जलाया तिरंगा

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग आज जारी करेगी घोषणा पत्र

 

Tags

Advertisement