पाकिस्तान संसद भंग: पाकिस्तान में संसद भंग पर SC सुनाने वाली है फैसला, चुनाव आयोग की टीम पहुंची SC

नई दिल्ली, पाकिस्तान में छाए राजनीतिक संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी कर ली गई है. सुप्रीम कोर्ट थोड़ी ही देर में इस पर अपना फैसला भी सुनाने वाली है. फैसला सुनाने से ठीक पहले चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को तलब किया, चुनाव आयोग के सचिव फिलहाल कानूनी टीम के […]

Advertisement
पाकिस्तान संसद भंग: पाकिस्तान में संसद भंग पर SC सुनाने वाली है फैसला, चुनाव आयोग की टीम पहुंची SC

Aanchal Pandey

  • April 7, 2022 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पाकिस्तान में छाए राजनीतिक संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी कर ली गई है. सुप्रीम कोर्ट थोड़ी ही देर में इस पर अपना फैसला भी सुनाने वाली है. फैसला सुनाने से ठीक पहले चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को तलब किया, चुनाव आयोग के सचिव फिलहाल कानूनी टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुके हैं, इस फैसले के चलते सुप्रीम कोर्ट में भारी सुरक्षा तैनाती की गई है.

विपक्ष ने बुलाई बैठक

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले संयुक्त विपक्ष ने एक बैठक बुला ली है, खबरों की मानें तो बैठक शाम साढ़े सात बजे पीएमएल-एन अध्यक्ष के आवास पर हुई, इस बैठक में बिलावल भुट्टो, आसिफ जरदारी और मौलाना फजलुर रहमान को शामिल होने का न्योता भी भेजा गया था. बताया जा रहा है कि पीएमएल-एन अध्यक्ष के आवास पर ही विपक्षी नेता सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक साथ सुनेंगे, और फैसले के मुताबिक ही आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

उधर, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि अक्टूबर 2022 में आयोग चुनाव करवाने के लिए तैयार है. संविधान और कानून के अनुसार परिसीमन के लिए 4 महीने और लगेंगे, आयोग के इस जवाब पर सुप्रीम कोर्ट ने आम चुनाव पर महत्वपूर्ण परामर्श के लिए राष्ट्रपति के साथ बैठक बुलाने की बात कही है.

बता दें सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई डिप्टी स्पीकर के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर हो रही थी, जिसमें इमरान सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था. इसके बाद ही पाकिस्तान की संसद को भी भंग कर दिया गया था और 90 दिनों के अंदर मुल्क में दोबारा चुनाव करवाने की मांग की गई थी, इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. थोड़ी ही देर में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है.

 

यह भी पढ़ें:

कोरोना XE वैरिएंट : मुंबई में मिला पहला कोरोना का XE वैरिएंट, दो मरीजों में संक्रमण

Advertisement