पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के घर के पास सुसाइड अटैक, 9 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के पास एक चेकपोस्ट पर तालिबान के फिदायीन हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 14 पुलिसवालों समेत 25 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि हमले की जिम्मेवारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के घर के पास सुसाइड अटैक, 9 लोगों की मौत

Aanchal Pandey

  • March 15, 2018 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के पास एक चेकपोस्ट पर तालिबान के फिदायीन हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 14 पुलिसवालों समेत 25 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. ये हमला तब किया गया जब नवाज शरीफ के घर के नजदीक एक धार्मिक समारोह चल रहा है. जहां ये हमला हुआ वो नवाज शरीफ के घर से कुछ किमी की दूरी पर था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला बुधवार रात को हुआ. पंजाब प्रांत के आईजी आरिफ नवाज ने मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ये एक सुसाइड अटैक था जिसमें एक किशोर ने खुद को इस चेकपोस्ट के पास उड़ा दिया. इस हमले में 5 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोगों की मौत और 25 लोग जख्मी हो गए. लाहौर के डीआईजी डॉ हैदर अशरफ ने बताया कि हमलावर का निशाना पुलिस वालों को नुकसान पहुंचाना था इसी वजह से इन्होंने चेकपोस्ट को इस हमले का निशाना बनाया. ये हमला इतना जोदार था जिसकी आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दी.

मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि हमले की जिम्मेवारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है. बता दें पिछले हफ्ते नवाज शरीफ पर एक कार्यक्रम के दौरान छात्र ने जूता फेंक दिया था जो उनके सीने पर जा लगा था. ये जूता उन पर उस वक्त फेंका गया जब वो स्कूल के कार्यक्रम में भाषण देने वाले थे. नवाज शरीफ भाषण देने के लिए जैसे ही मंच पर चढ़े तो वहां मौजूद एक छात्र ने उनके ऊपर जूता फेंक दिया, जो उनकी छाती पर जा लगा था.

पाकिस्तान: नवाज शरीफ के बाद अब पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर फेंका गया जूता

मोहम्मद शमी-हसीन जहां विवाद :बीसीसीआई ने दिया क्रिकेटर पर लगे मैच फिक्सिंग आरोपों के जांच के आदेश

पाकिस्तान की पहली हिन्दू दलित महिला सीनेटर बनीं कृष्णा कुमारी कोलही, ऊपरी सदन की सदस्य के रूप में ली शपथ

Tags

Advertisement