Lok Sabha Election 2024 Result: 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रुझान में NDA गठबंधन आगे है। वहीं भारत के चुनाव पर पड़ोसी देशों की भी नजर टिकी हुई है। एग्जिट पोल में बीजेपी की प्रचंड जीत होते हुए दिख रही है। पीएम मोदी की वापसी […]
Lok Sabha Election 2024 Result: 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रुझान में NDA गठबंधन आगे है। वहीं भारत के चुनाव पर पड़ोसी देशों की भी नजर टिकी हुई है। एग्जिट पोल में बीजेपी की प्रचंड जीत होते हुए दिख रही है। पीएम मोदी की वापसी की संभावनाओं पर पाकिस्तान के पसीने छूट गए हैं। लोकसभा चुनाव और एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर पाकिस्तान में काफी चर्चा चल रही है।
बता दें कि पूर्व पाकिस्तान विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यदि प्रधानमंत्री मोदी इस बार प्रचंड बहुमत के साथ भारत के पीएम बनते हैं। एनडीए गठबंधन को संसद की दो तिहाई सीटें मिलती हैं तो फिर बीजेपी को संविधान में संसोधन करेगी। यह ताकत मिलते ही भाजपा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में जुट जाएगी। भाजपा अपने मेनिफेस्टो में जो कहती है वो सत्ता में आते ही कर देती है। इस बार अगर मोदी साहब आते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
बता दें 2024 का लोकसभा चुनाव 7 फेज में संपन्न हुआ। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवां और आखिरी 1 जून को संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में मतदान हुआ था जबकि महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में वोट डाले गए थे।
टुकड़ों में कुचल देंगे…चीन के रक्षा मंत्री ने भारत में चुनावी परिणाम से पहले किसे दी धमकी