नई दिल्ली : आज भारत ने भी उसे कड़ा संदेश दिया और उसकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर बढ़ते तनाव के बीच आज भारत और पाकिस्तान के बीच पुंछ सेक्टर में फ्लैग मीटिंग हुई। पिछले चार सालों में पहली बार यह मीटिंग हुई है, इससे पहले आखिरी फ्लैग मीटिंग 2021 में हुई थी। हाल के हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में LOC पर लगातार तनाव को देखते हुए यह मीटिंग अहम मानी जा रही है। अब सवाल यह है कि इस मीटिंग के बाद क्या पाक प्रायोजित आतंकवाद और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ रुक जाएगी ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1 भारत-पाकिस्तान के सैन्य अफसरों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई … क्या असर होगा ?
पाकिस्तान नहीं सुधरेगा 69.00%
LOC पर तनाव कम होगा 29.00%
कह नहीं सकते 02.00%
2 इस मीटिंग के बाद क्या पाक प्रायोजित आतंकवाद और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ रुक जाएगी ?
हाँ 41.00%
नहीं 56.00%
कह नहीं सकते 03.00%
3 भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां नियंत्रण रेखा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं ?
हाँ 94.00%
नहीं 05.00%
कह नहीं सकते 01.00%
4 जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला कहा कि राज्य में सुरक्षाबलों और निर्माण शिविरों पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से ना हो बात .. आपकी राय ?
बातचीत जारी रहे 27.00%
कोई बात ना हो 57.00%
कह नहीं सकते 16.00%
यह भी पढ़ें :-
पाकिस्तान भारत को आंख दिखाना बंद कर दे, नहीं तो घुसकर मारेंगे, सर्वे में लोगों ने पाक को दिखाई औकात
केजरीवाल को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, CAG रिपोर्ट विधानसभा में होगा पेश
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया चटाएगी पाकिस्तान को धूल, सर्वे में लोग बोले- अब पड़ोसियों की खैर नहीं
USAID फंडिंग विवाद पर जगदीप धनखड़ की आई प्रतिक्रिया कहा- ”यह सब साजिश”…