नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने से बौखलाए इमरान खान के पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमांइड और जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद को जेल से रिहा कर दिया है. 17 जुलाई को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से आंतकी हाफिज सईद को वहां के आतंकवाद रोधी विभाग ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
जम्मू कश्मीर पर भारत के सरकार के कड़े कदम के बाद पाकिस्तान ने हाफिज सईद को छोड़कर दिखा दिया है कि वह अंतराष्ट्रीय मंच पर दो तरफा बात करता है. जहां एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अंतराष्ट्रीय मंच से आतंकवाद को खत्म कर देने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे आतंकियों को सरकारी पनाह भी जाती है.
आतंकी हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमले का मुख्य मास्टरमांइड है. इस आतंकी हमले में करीब 166 लोगों की मौत हुई थी जिसमें काफी संख्या में विदेश नागरिक भी शामिल थे. खास बात है कि हाफिज सईद पाकिस्तान में इससे पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है जो कुछ ही दिनों बाद वापस छूट जाता है.
पाकिस्तान का आतंकी हाफिज सईद को रिहा करना किसी अंतराष्ट्रीय समुदाय के आंखों में धूल झोंकने के बराबर है. हाफिज सईद को हाल ही में 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया जिससे पहले वह दिसंबर 2001, मई 2002, अक्टूबर 2002, अगस्त 2006 में दो बार, दिसंबर 2008, सितंबर 2009, जनवरी 2017 में भी जेल जा चुका है. लेकिन ऐसा अधिकतर उसी समय होता है जब आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर यूएन का दबाव बढ़ता है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…