Advertisement

पाकिस्तान: पूर्व पीएम इमरान खान की खबरें चलाने पर रोक, इंटरव्यू या बयान दिखाने पर टीवी चैनल पर होगी कार्रवाई

पाकिस्तान: नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है। सत्ता से बेदखल होने के बाद वो लगातार मुश्किलों में फंसते चले जा रहे हैं। इसी बीच शाहबाज सरकार ने ने टीवी चैनलों को इमरान खान से संबंधित खबरें नहीं चलाने का निर्देश दिया है। सभी चैनलों […]

Advertisement
पाकिस्तान: पूर्व पीएम इमरान खान की खबरें चलाने पर रोक, इंटरव्यू या बयान दिखाने पर टीवी चैनल पर होगी कार्रवाई
  • August 21, 2022 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पाकिस्तान:

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है। सत्ता से बेदखल होने के बाद वो लगातार मुश्किलों में फंसते चले जा रहे हैं। इसी बीच शाहबाज सरकार ने ने टीवी चैनलों को इमरान खान से संबंधित खबरें नहीं चलाने का निर्देश दिया है। सभी चैनलों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी पूर्व पीएम का इंटरव्यू या फिर कोई बयान नहीं चला सकता हैं। ऐसा करने पर टीवी चैनल के ऊपर कार्रवाई हो सकती है।

गिरफ्तार होंगे इमरान खान?

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। इमरान के घर के बाहर उनके समर्थकों की हलचल बढ़ गई है।

इस मामले में होगी गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि अवैध फंडिंग के मामले में नोटिस का जवाब नहीं देने की वजह से पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी संबंध में देश की शीर्ष जांच एजेंसी ने इमरान को शुक्रवार को नोटिस जारी किया था। ये पूर्व पीएम को जारी हुआ दूसरा नोटिस था, जिसका अभी तक उन्होंने जवाब नहीं दिया है।

तीन नोटिस के बाद होंगे गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट में जांच एजेंसी के उच्चस्तरीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इमरान खान को तीन नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करने पर मजबूर हो जाएगी। इमरान को पहला नोटिस पिछले बुधवार को जारी किया गया था।

अवैध फंडिंग का है पूरा मामला

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान पर फर्जी फंडिंग का मामला चल रहा है। पूर्व पीएम पर आरोप है कि उन्होंने नियमों के खिलाफ जाकर 34 विदेशी नागरिकों से धन राशि प्राप्त की है। जिसका इस्तेमाल उनकी पार्टी पीटीआई ने पाकिस्तान के आम चुनाव में किया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement