नई दिल्ली। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तबियत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 69 वर्षीय जरदारी को बुखार और इन्फेक्शन की शिकायत के बाद नवाबशाह से कराची लाया गया था। बता दें कि नवाबशाह क्षेत्र कराची से लगभग 600 किलोमीटर दूर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जरदारी फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अस्पताल में उनके कई टेस्ट हुए हैं। इन टेस्ट्स के रिजल्ट के हिसाब से आगे का इलाज किया जाएगा।
बता दें कि बीते 23 मार्च को राष्ट्रपति जरदारी ने पाकिस्तान दिवस पर भाषण दिया था। इस दौरान उनकी जुबान कई बार लड़खड़ा रही थी। भाषण में देखा गया कि आसिफ जरदारी एक-एक शब्द काफी मुश्किल से पढ़ रहे थे। लंबे वाक्यों को पढ़ने में उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद लोगों के बीच उनकी सेहत को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी।