नई दिल्ली: दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी अपनी बेटी आसिफी भुट्टो जरदारी को फर्स्ट लेडी का दर्जा देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति आसिफ ने बेटी को फर्स्ट लेडी बनाने का फैसला लिया है. वे जल्द ही इसकी घोषणा भी करने वाले हैं. बता दें कि पाकिस्तानी इतिहास में यह पहली दफा होगा जब देश का राष्ट्रपति फर्स्ट लेडी के लिए अपनी बेटी के नाम की घोषणा करेगा. आमतौर पर राष्ट्रपति की वाइफ ही फर्स्ट लेडी के रूप में जानी जाती हैं. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से आधिकारिक घोषणा होने के बाद आसिफा भुट्टो को फर्स्ट लेडी की जैसे विशेषाधिकार मिल जाएंगे.
बता दें कि आसिफा भुट्टो में लोगों को उनकी मां और देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की झलक दिखती है. उनके भाषण को भी पाकिस्तान में लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. यही वजह से है कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी उन्हें राजनीति में उतारना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आसिफा नेशनल असेंबली के लिए होने वाले उपचुनाव में शहदकोट सीट से लड़ने की तैयारी कर रही हैं. मालूम हो कि इस सीट पर उनके भाई बिलावल भुट्टो ने जीत दर्ज की है.
आसिफ अली जरदारी और बेनजीर भुट्टो के तीन बच्चे हैं. इनमें आसिफा सबसे छोटी हैं. आसिफा की पूरी एजुकेशन ब्रिटेन में हुई है. उनकी बड़ी बहन बख्तावर भुट्टो की शादी लंदन के एक बिजनेसमैन से हुई है. आसिफा के भाई बिलावल भुट्टो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन हैं. उनकी मां और बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को एक जनसभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Pakistan: शहबाज शरीफ फिर बने पाकिस्तान के पीएम, 201 वोट के साथ असेंबली में दर्ज की जीत
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…