पाकिस्तान ने कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया है. इसमें बुरहान वानी को हीरो के तौर पर दर्शाया गया है. इससे साफ हो रहा है कि पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के साथ रिश्ते सुधारने के प्रति गंभीर नहीं हैं.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के साथ रिश्ते सुधारने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे. पाकिस्तान सरकार ने कश्मीर में मारे गए हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी को आजादी का चेहरा घोषित करते हुए उसके नाम पर विशेष डाक टिकट जारी किया है. इस डाक टिकट के साथ कैप्शन दिया गया है ‘कश्मीर में भारतीय सैनिकों द्वारा अत्याचार के पीड़ित.’ पाकिस्तान ने इस डाक टिकट में हिज्बुल आतंकी के जन्म और मौत का साल अंकित करते हुए लिखा है, ‘बुरहान वानी (1994-2016) आजादी का चेहरा.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने आतंकी के नाम 20 डाक टिकट जारी किए हैं. ये पाकिस्तान में 8 रुपये में मिल रहा है. जबकि, ऑनलाइन साइट ईबे पर इसकी कीमत करीब 600 रुपये है. ईबे का टिकट जारी करने का मतलब है कि पाकिस्तान इन टिकट्स को इंटरनेट की मदद से कश्मीरी लोगों और उन तमाम लोगों तक पहुंचाना चाहता है जो बुरहान वानी से सहानुभूति रखते हैं.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये डाक टिकट कराची स्थित डाक के हेडक्वार्टर से जारी की गई हैं. इन टिकटों को जारी करने का मकसद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर में रहने वाले लोगों की दुर्दशा दर्शाना है. इस डाक टिकट में बुरहान के दो साथी आतंकियों की तस्वीर भी छापी गई है जो कि 2016 में ही मारे गए थे.
कश्मीर में अॉपरेशन अॉल आउट-2 शुरू, इन 10 आतंकियों को हुरों के पास भेजेगी सेना