नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव में किसी दल को बहुमत के जरूरी 134 सीटें नहीं मिली हैं. इस बीच अब नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सरकार बनाने के लिए समीकरण तैयार कर रही हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों दलों के बीच पावर शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया. जिसके तहत पांस साल के कार्यकाल में शाहबाज शरीफ 3 साल और बिलावल भुट्टो 2 साल के लिए वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री बनेंगे.
दूसरी ओर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थन से जीते हुए निर्दलीय अब पाला बदलने लगे हैं. पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 7 निर्दलीय उम्मीदवार PML-N में शामिल हो चुके हैं. बता दें कि पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. जिनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए थे. एक सीट पर चुनाव को टाल दिया गया था. वहीं, एक सीट NA-88 के नतीजों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया. यहां पर अब 15 फरवरी को फिर से वोटिंग कराई जाएगी. नेशनल असेंबली की बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं.
उधर, इमरान खान की पार्टी PTI के कार्यकर्ता चुनावी नतीजों में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. इसके खिलाफ पीटीआई समर्थक पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन भी कर रहे हैं. पीटीआई कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के कई शहरों में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. इसके अलावा इमरान समर्थक कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया भर में मौजूद पीटीआई समर्थक अब बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन की रणनीति बना रहे हैं, जिससे वैश्विक समुदाय का ध्यान पाकिस्तानी चुनाव में हुई कथित धांधली की ओर खींचा जा सके.
Pakistan: इमरान के निर्दलीयों को तोड़ने में जुटा शरीफ परिवार, वफादारी का शपथ पत्र भरवा रही पीटीआई
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…