Pakistan Political Crisis : इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रद्द करने पर SC कल करेगा सुनवाई

Pakistan Political Crisis

नई दिल्ली, Pakistan Political Crisis रविवार के दिन पकिस्तान में सियासी खलबली का भूचाल देखने को मिला. पहले संसद में इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष का मत लेना रह गया. इस प्रस्ताव को ही ख़ारिज कर दिया गया. अब संसद भी भंग हो चुकी है जिससे नाराज़ विपक्ष सुप्रीम कोर्ट में शिकायत लेकर पहुंच चुका है.

कल होगी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव को रद्द करने के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. कल कोर्ट का फैसला ये बात साफ़ करेगा कि इस तरह संसद में आखिर चरण पर अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज करना सही था या गलत. इस मामले में रविवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा अटॉर्नी जनरल को नोटिस दिया गया और उन्हें कल यानि सोमवार को आगामी सुनवाई के लिए बुलाया गया है. बता दें, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

फिर होंगे पकिस्तान में आम चुनाव

पाकिस्तान में इस समय सियासी खलबली मची हुई है, ऐसे में वहां के गृहमंत्री शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर जमकर वार किया है. उन्होंने कहा कि ये (विपक्ष) फुंके हुए कारतूस हैं, साथ ही उन्होंने इमरान खान के दोबारा चुनाव जीतकर आने का दावा भी किया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर चुनाव से डरने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि इमरान इन चोरों (विपक्ष) को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अब मार्शल लॉ के हालात नहीं रह गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की स्पेशल बैंच

इमरान की सरकार के सभी बड़े चेहरे उनके समर्थन में उतारते नज़र आ रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष इस बात से बिलकुल ही नाखुश दिखाई दे रहा है. इसी बीच बता दें कि पकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष द्वारा इस मामले को लेकर जाया जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले में एक स्पेशल बेंच का गठन भी किया जा चुका है. जो इस मसले पर सुनवाई करेगी. उधर दूसरी ओर पकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ये दावा करते नज़र आये कि पाकिस्तान में एक बार फिर इमरान खान की सत्ता वापस आएगी. बता दें अब पकिस्तान में संसद भंग होने के बाद महज 90 दिनों के भीतर ही चुनाव कराए जाने हैं.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Tags

imran khan in supreme courtimran khan reached supreme courtpak supreme courtpakistan political crisispakistan political crisis 2022pakistan political crisis newspakistan poltical crisispakistan supreme courtpm imran khan to appear in courtpolitical crisis in pakistanpolitical crisis in pakistan 2022Supreme Courtsupreme court big orderssupreme court of pakistansupreme court pakistansupreme court pakistan big orders
विज्ञापन