नई दिल्ली, पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद PML-N के नेता शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. रात 8 बजे शाहबाज़ शरीफ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है, ऐसे में, PML-N के नेता शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. बता दें असेंबली में शहबाज शरीफ ही एकमात्र प्रधानमंत्री के उम्मीदवार थे, क्योंकि वोटिंग से पहले ही पीटीआई के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी ने चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया था.
बीते कई दिनों से चल रह पाकिस्तानी सियासत का विवाद आख़िरकार थमता हुआ नज़र आ रहा है. पाकिस्तान में अबी सत्ता परिवर्तन हो गया है. इमरान खान की सरकार गिर गई और आज शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे. शहबाज शरीफ के पाकिस्तानी पीएम बनने से भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर भी निश्चित रूप से असर पड़ने वाला है इसी बीच चीन ने शाहबाज़ शरीफ को इमरान खान से अपना बेहतर दोस्त बताया है.
अब पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है तो ऐसे में पाकिस्तान के नए पीएम के रूप में शाहबाज़ शरीफ को देखा जा रहा है साथ ही भारत-और पाकिस्तान के रिश्तों में इस सत्ता की अदला-बदली से पड़ने वाले प्रभावों पर भी चर्चा की जा रही है. वहीं चीन ने शाहबाज़ शरीफ को इमरान खान से बेहतर दोस्त करार दिया है. निश्चित रूप से पाकिस्तान की सत्ता बदलने के बाद चीन के सुर में भी बदलाव आना था जहाँ अब तक चीन इमरान खान को अपना दोस्त बता रहा था अब वहीं, उसने शहबाज शरीफ को इमरान खान से ज्यादा तवज्जो देनी शुरू की है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान खान की सरकार की तुलना में शहबाज शरीफ के कार्यकाल में चीन और पाकिस्तान के रिश्ते और बेहतर होंगे.
भारत की ओर से ऑस्कर 2025 में भेजी गई किरण राव की फिल्म लापता लेडीज…
जम्मू के कठुआ में बुधवार सुबह एक घर में आग लगने से छह लोगों की…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के 'सलाहकार' महफूज आलम ने अपनी पोस्ट में दावा किया था…
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अमृतसर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त…
चीन के साथ व्यापार समझौते पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अमेरिका के…
आज, 18 दिसंबर 2024, बुधवार के दिन, भगवान विष्णु की विशेष कृपा कुछ राशियों पर…