Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • शहबाज़ शरीफ ने ली शपथ, मरियम नवाज़ हुई भावुक

शहबाज़ शरीफ ने ली शपथ, मरियम नवाज़ हुई भावुक

नई दिल्ली, पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद शाहबाज़ शरीफ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है, नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ ने अपने चाचा शहबाज शरीफ को गले लगाया. इस दौरान वो भावुक हो गईं. बता दें कि उनके पिता नवाज शरीफ इस वक्त लंदन में हैं, वहीं, शाहबाज़ को मुल्क का […]

Advertisement
शहबाज़ शरीफ
  • April 11, 2022 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद शाहबाज़ शरीफ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है, नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ ने अपने चाचा शहबाज शरीफ को गले लगाया. इस दौरान वो भावुक हो गईं. बता दें कि उनके पिता नवाज शरीफ इस वक्त लंदन में हैं, वहीं, शाहबाज़ को मुल्क का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. शहबाज़ शरीफ के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उनके भाई नवाज़ शरीफ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि वो बहुत जल्द पाकिस्तान लौटने वाले हैं.

पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी है.

शहबाज़ के आने के बाद क्या होंगे भारत पाक के रिश्ते में बदलाव?

बीते कई दिनों से चल रह पाकिस्तानी सियासत का विवाद आख़िरकार थमता हुआ नज़र आ रहा है. पाकिस्तान में अबी सत्ता परिवर्तन हो गया है. इमरान खान की सरकार गिर गई और आज शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे. शहबाज शरीफ के पाकिस्तानी पीएम बनने से भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर भी निश्चित रूप से असर पड़ने वाला है इसी बीच चीन ने शाहबाज़ शरीफ को इमरान खान से अपना बेहतर दोस्त बताया है.

शहबाज शरीफ भारत से करेंगे दोस्ती

अब पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है तो ऐसे में पाकिस्तान के नए पीएम के रूप में शाहबाज़ शरीफ को देखा जा रहा है साथ ही भारत-और पाकिस्तान के रिश्तों में इस सत्ता की अदला-बदली से पड़ने वाले प्रभावों पर भी चर्चा की जा रही है. वहीं चीन ने शाहबाज़ शरीफ को इमरान खान से बेहतर दोस्त करार दिया है. निश्चित रूप से पाकिस्तान की सत्ता बदलने के बाद चीन के सुर में भी बदलाव आना था जहाँ अब तक चीन इमरान खान को अपना दोस्त बता रहा था अब वहीं, उसने शहबाज शरीफ को इमरान खान से ज्यादा तवज्जो देनी शुरू की है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान खान की सरकार की तुलना में शहबाज शरीफ के कार्यकाल में चीन और पाकिस्तान के रिश्ते और बेहतर होंगे.

 

यह भी पढ़ें:

झारखंड रोपवे हादसा: सेना ने 18 लोगों को किया रेस्क्यू, अभी भी फंसे हुए है 30 लोग

IPL 2022 GT vs SRH Match 21st Preview: आज होगी गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद में भिड़ंत

Advertisement