Pakistan Political Crisis : उमर सरफराज चीमा बने पंजाब के नए राज्यपाल, ली शपथ

Pakistan Political Crisis

नई दिल्ली, Pakistan Political Crisis पाकिस्तान के लिए रविवार का दिन काफी सियासी उलट पलट वाला रहा. विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज हो गया और संसद भंग हो गयी. लेकिन इसी बीच पीएम इमरान ने बड़ा फैसला भी लिया. उन्होंने पंजाब के राज्यपाल चौधरी मोहम्मद सरवर को हटा दिया.

उमर सरफराज चीमा बने नए राजयपाल

पाकिस्तान में सियासी खलबली के बीच उमर सरफराज चीमा ने राजयपाल की शपथ ली. उन्होंने लाहौर के गवर्नर हाउस में शपथ समापन किया. उनको पंजाब के राज्यपाल पद की शपथ लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मुहम्मद आमिर भट्टी ने दिलाई. आपको बता दें कि सूचना मंत्री फवाद चौधरी द्वारा राजयपाल की अदलाबदली की जानकारी दी गयी थी. हालांकि इसके पीछे क्या कारण रहा ये स्पष्ट नहीं था.

कल होगी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव को रद्द करने के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. कल कोर्ट का फैसला ये बात साफ़ करेगा कि इस तरह संसद में आखिर चरण पर अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज करना सही था या गलत. इस मामले में रविवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा अटॉर्नी जनरल को नोटिस दिया गया और उन्हें कल यानि सोमवार को आगामी सुनवाई के लिए बुलाया गया है. बता दें, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

फिर होंगे पकिस्तान में आम चुनाव

पाकिस्तान में इस समय सियासी खलबली मची हुई है, ऐसे में वहां के गृहमंत्री शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर जमकर वार किया है. उन्होंने कहा कि ये (विपक्ष) फुंके हुए कारतूस हैं, साथ ही उन्होंने इमरान खान के दोबारा चुनाव जीतकर आने का दावा भी किया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर चुनाव से डरने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि इमरान इन चोरों (विपक्ष) को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अब मार्शल लॉ के हालात नहीं रह गए हैं.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Tags

asif ali zardari casehadhogai omar sarfraz cheema on future of nro november 18maryam sarfarazmehmal sarfrazomar cheema ptiomar sarfaraz cheemapakistan economic crisispakistan embassy ankarapakistan imagepakistan political crisispakistan prime ministerPakistan Prime Minister Imran Khanpetrol price in pakistanpolice pakistan videopunjab police pakistanreema umersarfraz ahmedtariq bashir cheematariq bashir cheema resignation
विज्ञापन