नई दिल्ली, पाकिस्तान की राजनीति में आज का दिन बहुत ही अहम है, क्योंकि आज संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने वाला है. रात 8:30 बजे संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इसे लेकर पाकिस्तान की सियासत गरमाई हुई है. पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने इमरान खान ने हमला बोला है.
मरियम नवाज़ शरीफ ने संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले उनपर तीखा वार किया है. मरियम नवाज शरीफ ने इमरान पर वार करते हुए कहा कि एक व्यक्ति जो अपने होश में नहीं है, उसे कहर बरपाने की इजाज़त नहीं दी जा सकती. यह कोई मज़ाक नहीं है, उन्हें एक प्रधानमंत्री या पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार्यता नहीं दी जानी चाहिए. असल में इमरान खान को एक मनोरोगी के रूप में माना जाना चाहिए जो सिर्फ खुद को बचाने के लिए पूरे देश को बंधक बना रहा है.
पाकिस्तान असेंबली की कार्यवाही थोड़ी देर ही शुरू हुई है, बता दें बिलावल भुट्टो ने स्पीकर से मुलाकात की है. वहीं विपक्षी नेता मरियम औरंगजेब ने दावा किया है कि इस समय उनके साथ 176 सांसद हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और प्रधानमंत्री इमरान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा संसद को भंग किए जाने को लेकर पाक सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोनों फैसलों को असंवैधानिक बताते हुए दोबारा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का निर्णय दिया था. सुप्रीम कोर्ट इस फैसले इमरान सरकार बड़ा झटका लगा था. प्रधानंमत्री इमरान ने इसे लेकर शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन किया, जिसमें उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए उन्हें समर्थन देने की बात कही थी. इमरान ने अमेरिका पर उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया था.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…